Dhurandhar Box Office Collection Day 6: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी है. 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई ये एक्शन ड्रामा लगातार अच्छे आंकड़े दर्ज कर रही है और छठे दिन भी फिल्म ने दो अंकों में कमाई की है.
उद्योग के शुरुआती अनुमान के मुताबिक, फिल्म ने छठे दिन 26.50 करोड़ रुपये कमाए. इसके साथ ही कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 180 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. रिलीज के बाद से हर दिन फिल्म की कमाई स्थिर रही है, जो इसके प्रति दर्शकों के उत्साह को दिखाता हैय
हर दिन की कमाई पर एक नजर
फिल्म का रोज़ाना का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन इस प्रकार रहा:
दिन 1: 28 करोड़ रुपये
दिन 2: 32 करोड़ रुपये
दिन 3: 43 करोड़ रुपये
दिन 4: 23.25 करोड़ रुपये
दिन 5: 27 करोड़ रुपये
दिन 6: 26.50 करोड़ रुपये
लगातार छह दिनों तक ऐसे आंकड़े बनाए रखना फिल्म के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.
निर्देशक आदित्य धर की वापसी
फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने किया है, जो 2019 की उनकी सफल फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के बाद लंबे अंतराल पर निर्देशक की कुर्सी पर लौटे हैं.
रिलीज से पहले ये चर्चा थी कि कहानी मेजर मोहित शर्मा पर आधारित हो सकती है, लेकिन आदित्य धर ने साफ किया कि फिल्म की कथा वास्तविक भू-राजनीतिक घटनाओं से प्रेरित है. ये खास तौर पर R&AW से जुड़ी गुप्त कार्रवाइयों से प्रेरणा लेती है और पाकिस्तान के कराची में हुई ऑपरेशन लियारी जैसी कार्रवाइयों का संदर्भ भी कहानी में दिखाई देता है.
स्टारकास्ट और प्रतिक्रियाएं
फिल्म में रणवीर सिंह के साथ अनेक कलाकारों ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं, जिनमें शामिल हैं – अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, आर. माधवन, संजय दत्त, सारा अर्जुन और राकेश बेदी. फिल्म की सफलता को देखते हुए इंडस्ट्री के कई बड़े नाम इसकी प्रशंसा कर चुके हैं. एक्टर अक्षय कुमार और निर्देशक सिद्धार्थ आनंद व मधुर भंडारकर ने भी फिल्म की सराहना की है.
मजबूत वर्ड ऑफ माउथ और वास्तविक घटनाओं से जुड़ी दिलचस्प कहानी के कारण ‘धुरंधर’ आने वाले दिनों में भी अच्छी कमाई करने की उम्मीद है. मौजूदा रफ्तार को देखते हुए ये फिल्म साल की सबसे बड़ी सफलताओं में से एक बन सकती है.

