Baramulla Trailer Release: धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर (Kashmir) का बर्फ से लदी वादियां बेहद खूबसूरत है. यहां की सुंदरता को देखकर जितना सुकून महसूस होता है, यहां उतना ही ज्यादा तनाव भी देखने को मिलता है. घाटी में पत्थरबाज, आतंकवाद और विवादों की कोई कमी नहीं है. इस फिल्म में कश्मीर में रहने वालों की जिंदगी और यहां से अचानक गायब हो रहे बच्चों के बारे में बताया गया है. मानव कौल स्टारर सुपरनैचुरल ड्रामा फिल्म बारामुला का ट्रेलर रिलीज (Baramulla Trailer) हो चुका है. करीब 2 मिनट के इस ट्रेलर लोगों को अपने साथ बांध लिया. ट्रेलर शुरु से लेकर अंत तक काफी बेहतरीन था. इस फिल्म में खूबसूरत घाटी के रहस्यों के बारे में जानने को मिलने वाला है. यह फिल्म सिनेमाघरों की बजाए, सीधा ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. बारामुल्ला का प्रीमियर 7 नवंबर को नेटफ्लिक्स (Baramulla Release date) पर होगा.
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म की कहानी कश्मीर की घाटियों की है, जहां बच्चे गायब होने लगते हैं और डीएसपी रिदवान शफी सैय्यद (मानव कौल) को जांच के लिए बारामूला बुलाया जाता है. अपने अतीत से परेशान एक सीधा-सादा अधिकारी, रिदवान खुद को घाटी की सामाजिक-राजनीतिक अशांति और लंबे समय से दबे रहस्यों में उलझे एक मामले में उलझा हुआ पाता है. जैसे ही वह अपनी पत्नी गुलनार और अपने बच्चों नूरी और अयान के साथ कस्बे में बसता है, घर में अजीबोगरीब घटनाए सामने आने लगती हैं. गुलनार को एक भयानक आभास होता है. जिसे बच्चे भी महसूस कर सकते हैं. हालांकि रिदवान उनके डर को बकवास बताकर खारिज कर देता है, लेकिन हर बातचीत उसे किसी ऐसी चीज के करीब ले जाती है जिसे वह समझा नहीं सकता. उसे एक ऐसे अंधेरे का सामना करना होगा.
ओटीटी पर रिलीज होने जा रही फिल्म
फिल्म में डीएसपी रिदवान सैय्यद की भूमिका निभा रहे मानव कौल (Manav Kaul) ने कहा, “ट्रेलर बारामुल्ला की पहचान और रहस्य को दर्शाता है. यह कोई हॉरर नहीं है, बल्कि एक ऐसी दुनिया है जो आपको अंदर तक जकड़ लेती है, जहां खामोशी आवाज़ से ज़्यादा भारी लगती है. आदित्य ने एक ऐसी दुनिया गढ़ी है जो डरावनी और वास्तविक लगती है, और मुझे लगता है कि दर्शक महसूस करेंगे कि इस कहानी में घाटी खुद ज़िंदा है. मुझे हमेशा अपनी ज़मीन की पुकार महसूस होती रही है, मेरे शब्दों, मेरी किताबों ने हमेशा उस घर के लिए मेरे प्यार को बयां किया है जो था. बारामुल्ला से ही एक कश्मीरी होने के नाते, स्क्रिप्ट मुझे घाटी की कहानियों को ईमानदारी, निष्ठा और बेशक हमारे सारे प्यार के साथ कहने के लिए ब्रह्मांड से एक संकेत की तरह लगी.”

