5 साल छोटे एक्टर के साथ एक्ट्रेस ने पार की बेशर्मी की सारी हदें, फिल्म में लगा दी थी Intimate Scenes की झड़ी

Bold Movies: साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म में एक्ट्रेस ने 5 साल छोटे एक्टर के साथ भर-भरकर इंटीमेट सीन्स दिए हैं. इस फिल्म में हर सीन में बोल्डनेस की हदें टूटती देखने को मिलती हैं.

Published by Prachi Tandon

Bold and Intimate Scenes Movie: बॉलीवुड फिल्मों में जब भी रोमांस और लव मेकिंग की बात आती है, तो इक्का-दुक्का इंटीमेट या किसिंग सीन देखने को मिल ही जाता है. इन सीन्स की वजह से कई बार फिल्मों को सेंसर बोर्ड की कैंची और विवाद भी झेलने पड़ते हैं. हालांकि, कई बार विवादों की वजह से छोटी-सी फिल्म भी बड़ी बन जाती है. जी हां, ऐसा ही कुछ हुआ था फिल्म बीए पास के साथ. बीए पास (BA Pass Movie) फिल्म में भर-भरकर इंटीमेट सीन्स देखने को मिलते हैं. लेकिन, यह फिल्म महज अपने इंटीमेट सीन्स के लिए फेमस नहीं हुई थी. बीए पास फिल्म में ऑनस्क्रीन नजर आई जोड़ी ने भी खूब पॉपुलैरिटी बटोरी थी. 

5 साल छोटे एक्टर के साथ एक्ट्रेस के इंटीमेट सीन

बोल्ड और इंटीमेट सीन्स से भरी फिल्म बीए पास में शिल्पा शुक्ला (Shilpa Shukla) और शादाब कमाल ने लीड रोल निभाया था. साल 2013 में रिलीज हुई इस फिल्म ने दोनों ही कलाकारों को रातों-रात स्टार बना दिया था. हालांकि, फिल्म में दोनों की अदाकारी से ज्यादा इंटीमेट सीन्स की चर्चा हुई थी. 

Related Post

बता दें, बीए पास फिल्म में एक्ट्रेस शिल्पा शुक्ला (Shilpa Shukla Movies) ने एक ऐसी महिला का किरदार निभाया था जो अपनी मिड एज में होती है. वहीं, असल जिंदगी में एक्ट्रेस से 5 साल छोटे एक्टर ने भी अपने से ज्यादा उम्र की महिला के साथ जमकर इंटीमेट सीन्स देने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. 

क्या है बीए पास फिल्म की कहानी?

बीए पास (BA Pass Story) की कहानी एक जवान लड़के की है, जो अपनी मजबूरियों और जिम्मेदारियों की वजह से कई तरह के कॉम्परोमाइज करता है. इन्हीं मजबूरियों और जिम्मेदारियों के बीच लड़के की मुलाकात एक मिड एज की महिला से होती है जो अपनी जिंदगी में खुशियां तलाश रही होती है. बीए पास फिल्म की कहानी समाज के उस पहलू को भी दिखाती है, जिसपर बात नहीं होती है. 

फैमिली के साथ भूलकर भी न देखें

बीए पास (BA Pass OTT Platform) में एक या दो इंटीमेट और किसिंग सीन नहीं हैं, जो आप इधर-उधर होकर देख लेंगे. बल्कि इस फिल्म में हर थोड़ी-थोड़ी देर में इंटीमेट सीन दिखते हैं. ऐसे में इस फिल्म को फैमिली के साथ भूलकर भी न देखें. बीए पास फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर फ्री में देखा जा सकता है. इसके अलावा यह फिल्म यूट्यूब, गूगल प्ले और एप्पल टीवी पर भी देखी जा सकती है. 

Prachi Tandon
Published by Prachi Tandon

Recent Posts

Rath Saptami 2026: जनवरी में इस दिन मनाई जाएगी रथ सप्तमी, जानें इस दिन का महत्व और शुभ मुहूर्त

Rath Saptami 2026: रथ सप्तमी का पर्व ग्रहों के राजा सूर्य देव को समर्पित है.…

January 20, 2026

Premanand Ji Maharaj: सच्ची भक्ति परिस्थिति बदलने से आती है या दृष्टि बदलने से, जानें प्रेमनंद जी महाराज से

Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज के अनमोल वचन लोगों को उनके जीवन के प्रेरित…

January 20, 2026