जब अनु मलिक की महिला ने खोली पोल, कहा- मेरी स्कर्ट उठाई, अपनी पैंट उतारी और…

महिला ने ये भी कहा था कि अनु मलिक ने उन्हें ये घटना किसी को न बताने के लिए धमकाया फिर घर ड्रॉप करने के बहाने उनके साथ बदसलूकी की.

Published by Kavita Rajput

Anu Malik Me Too Allegations: सिंगर अलीशा चिनॉय (Alisha Chinoy) ने हाल ही में खुलासा किया है कि बॉलीवुड म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक (Anu Malik)  पर सेक्सुअल हैरेसमेंट की बात कहने के बाद उन्हें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में दरकिनार कर दिया गया. अलीशा ने कहा कि मीटू मूवमेंट के दौरान जब उन्होंने अनु मलिक का काला चिट्ठा खोला तो फिल्म इंडस्ट्री ने उन्हें साइडलाइन कर दिया और उन्हें काम देना बंद कर दिया. अलीशा के अलावा कई और फीमेल सिंगर्स ने अनु मलिक पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे. इसके अलावा 2018 में दो स्ट्रगलिंग सिंगर्स ने भी अनु मलिक पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने नाम न उजागर करने की शर्त पर एक अखबार को दिए इंटरव्यू में अनु मलिक के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे. 

मेरी स्कर्ट उठाई और अपनी पैंट नीचे की…

महिला ने कहा था, मैं अनु मलिक से उनके घर पर एक मीटिंग के सिलसिले में मिली थी. वो सोफे पर मेरे पास आकर बैठ गए. मैं समझ गई कि मैं फंस चुकी थी क्योंकि घर पर उनकी फैमिली नहीं थी. उन्होंने मेरी स्कर्ट उठाई और अपनी पैंट नीचे कर ली. मैंने उन्हें धक्का देकर भागने की सोची लेकिन वो लंबे चौड़े थे तो मैं ऐसा नहीं कर पाई. सौभाग्य से डोर बेल बज गई और मैं बच गई.

ओरल सेक्स करने के लिए कहा
महिला ने आगे कहा,अनु मलिक ने मुझे ये घटना किसी को न बताने के लिए धमकाया फिर घर ड्रॉप करने के बहाने मेरे साथ बदसलूकी की. उन्होंने रात 8.30 बजे एक सुनसान मैदान में अपनी कार रोक ली. मैंने उनसे पूछा कि हम कहां हैं तो उन्होंने जवाब नहीं दिया. उन्होंने अपनी पैंट की ज़िप खोली और मुझे अपना प्राइवेट पार्ट दिखाकर गंदी हरकत करने लगे. मैंने उन्हें मना किया और कहा कि मुझे जाने दो लेकिन उन्होंने मेरे बाल पकड़कर खींचे और मुझे गालियां दीं.एक गार्ड वहां आ गया और उसने कार खुलवाकर मुझे उनसे बचाया.  बता दें कि इन आरोपों के बाद अनु मलिक को सिंगिंग रियलटी शो इंडियन आइडल के जज की कुर्सी छोड़नी पड़ी थी. 

Kavita Rajput

Recent Posts

Dhurandhar 2 के टीजर को सेंसर बोर्ड ने दे दिया बड़ा खिताब, बॉर्डर 2 के पर्दे पर रणवीर लगाएंगे आग

Dhurandhar 2 Teaser: फिल्म धुरंधर का जलवा अभी भी बड़े पर्दे पर जारी है. फिल्म…

January 20, 2026

Jio Cheapest 5G Plan: जियो ने लॉन्च किया सबसे सस्ता प्लान, नोट करें प्राइस, बेनेफिट समेत अन्य डिटेल्स

Jio Cheapest 5G Plan with Netflix: जियो ने सबको चौंकाते हुए अपने उपभोक्ताओं के लिए…

January 20, 2026