Categories: मनोरंजन

अमाल मलिक पर बरपा Salman Khan का कहर, सिंगर के भाई ने इस तरह दिया साथ

Bigg Boss 19 Update: बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट अमाल मलिक को इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रोल कर रहे हैं। इसे लेकर अमाल के भाई और सिंगर अरमान मलिक ने ट्रोलिंग और उनकी चिंता कर रहे फैन्स के लिए एक पोस्ट शेयर की है।

Published by Preeti Rajput

Armaan Malik Breaks Silence on Amaal: सलमान खान (Salman Khan) का रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) का ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड आज रात आने वाला है। इस बार के वीकेंड के वार में खूब धमाल देखने को मिलने वाला है। शो के होस्ट सलमान खान आज म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक (Amaal Malik) की क्लास लेते नजर आएंगे। क्योंकि इस पूरा हफ्ता सिर्फ अमाल ने सोते हुए निकाला है। इस बीच कंपोजर के भाई अरमान (Armaan Malik) ने उन्हें लेकर प्रतिक्रिया दी है।

असमान मलिक ने किया भाई को सपोर्ट

असमान मलिक ने अपने भाई के सपोर्ट में पोस्ट कर कहा कि-इस तरह के रियलिटी शो हमेशा से ही नए-नए विवादों को जन्म देते है। इसी कारण वह इस तरह के शो का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं। क्योंकि हर समय उन पर कड़ी नजर रखी जाती है। इसके साथ ही, उन्होंने अमाल को लेकर आगे कहा कि- अमाल नकारात्मकता को खुद संभाल सकते हैं। 

फैन्स ने पूछे सवाल

दरअसल, एक एक्स यूज़र ने पोस्ट कर लिखा- कभी-कभी मुझे अमाल के इर्द-गिर्द इतनी नकारात्मकता देखकर बहुत बुरा लगता है, जब से उसने बिग बॉस के घर में कदम रखा है, लोग उसे जानते ही नहीं हैं और वह कैसा इंसान है, लोग उसे बेवजह गलत समझ रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि लोग देख पाएंगे कि असली अमाल कौन है। अरमान मलिक ने जवाब दिया, यह शो ऐसा ही है। आपको क्या लगता है कि मैं इसके लिए क्यों नहीं था? लेकिन कोई बात नहीं, अगर कोई है जो जहरीलेपन को बॉस की तरह संभाल सकता है, तो वह वही है।वहीं एक अन्य एक्स यूजर ने बताया- कुछ लोग अमाल भाई को निशाना बना रहे हैं? बिग बॉस की वजह से यह इतना दुखद क्यों है! इसका जवाब देते हुए अरमान ने लिखा, लक्ष्य तो हम सबको करते हैं कोई न कोई, कुछ फर्क नहीं पड़ता। शांत होकर, आगे बढ़ें।

Related Post

कैमरा के सामने एक्ट्रेस ने ऐसी जगह से खींची ड्रेस, जाने-अनजाने में दिख गया ‘प्राइवेट पार्ट’

सलमान लगाएंगे अमाल की क्लास

बता दें कि बिग बॉस सीजन 19 के आने वाले एपिसोड में, होस्ट सलमान खान सभी को सबक सिखाते नज़र आ रहे हैं। अमाल मलिक से लेकर गौरव खन्ना, नेहल चुडसामा और अशनूर कौर तक। हाल ही में इस रियलिटी शो के मेकर्स ने एक प्रोमो जारी किया था जिसमें सलमान अमाल से शो के दौरान ज़्यादा सोने के लिए सवाल करते और उन्हें जागने के लिए कहते नजर आए।  

सोने चाँदी से सजा अरब किनारे खड़ा Shilpa Shetty का 100 करोड़ का शाही घर बना 60 करोड़ की ठगी का मामला!

Preeti Rajput
Published by Preeti Rajput

Recent Posts

UPSC IPS Story: कौन है IPS आकाश कुलहरि, जिन्होंने पहली बार में क्रैक किया UPSC, जानें उनकी कहानी

UPSC IPS Story: IPS आकाश कुलहरि की कहानी दिखाती है कि कमजोर शुरुआत भी सफलता…

January 30, 2026

Vishavdeep Singh Attri: कौन है मेजर विश्वदीप सिंह अत्री, जिन्हें मिला जीवन रक्षा पदक, क्या है इसकी वजह?

Indian Army Story: भारतीय सेना के मेजर विश्वदीप सिंह अत्री इन दिनों चर्चा में है.…

January 30, 2026