Ahaan Pandey Viral Video: मोहित सूरी द्वारा निर्देशित ‘सैय्यारा’ 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई और इसमें अनीत पड्डा, अहान पांडे, वरुण बडोला और गीता अग्रवाल ने अभिनय किया है।’सैय्यारा’ एक ऐसी फिल्म है जो अपनी पूरी ताकत से अपनी बात कहती है। यह पुराने ज़माने के रोमांस के आकर्षण से भरपूर है, फिर भी आज की वास्तविकता के कुछ अंश जोड़ने से नहीं हिचकिचाती। मोहित सूरी का प्रभाव भी इसमें साफ दिखाई दिया है।
अहान पांडे की बात करें तो ये उनकी पहली फिल्म है। फिल्मी परिवार से आने वाले अहान को इस फिल्म से खुद को साबित करना होगा। वैसे अभी तक रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। अब उनकी फिल्म के साथ उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी बहन और बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे के ‘साथ सात समुंदर पार’ गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे।
‘साथ सात समुंदर पार’ गाने पर अहान पांडे का डांस
अहान पांडे और अनन्या पांडे के डांस का वीडियो साल 2023 का उनकी कज़िन अलाना पांडे की शादी का है। अलाना ने 16 मार्च, 2023 को अपने मंगेतर आइवर मैक्रे से शादी की थी। यहां दोनों भाई-बहन ने पिता चंकी पांडे के मशहूर गाने ‘साथ सात समुंदर पार’पर डांस किया। इस डांस परफोर्मेंस का वीडियो भी सामने आया है।
इसके अलावा, अनन्या पांडे और चंकी पांडे अपने-अपने आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रहे थे। अनन्या ने हल्के नीले रंग की पेस्टल कढ़ाई वाली साड़ी पहनी थी और वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। चंकी पांडे भी सफेद शर्ट और सफेद पैंट में बेहद खूबसूरत लग रहे थे, जिसे उन्होंने पैरेट ग्रीन रंग की जैकेट के साथ टीमअप किया था। वहीं, अहान पांडे काले रंग का टक्सीडो पहने हुए नज़र आए।

