5 Bollywood Actress Got Trolled For Plastic Surgery उर्फी जावेद हमेशा से ही अपने बोल्ड लुक और यूनिक फैशन सेंस की वजह से चर्चा में रहती हैं। हाल ही में एक बार फिर एक्ट्रेस खबरों में आई है, लेकिन इस बार वह अपने बोल्ड और सेक्सी लुक नहीं बल्की लिप फिलर्स को लेकर पूरे सोशल मीडिया पर छाई हुई है, उर्फी जावेद ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वो लिप फिलर्स डिजॉल्व करवाती हुई नजर आ रही हैं और इस दौरान एक्ट्रेस का फेस काफी सूज गया है और लिपस काफी अजिब लग रहे हैं। वीडियों के सामने आने के बाद लोग उनका मजाक उड़ा रहे है और कह रहे है कि लगता है एक्ट्रेस का लिप फिलर करना उन्हें उल्टा पड़ गया है। लेकिन क्या आप जानते है कि सिर्फ उर्फी नहीं बल्की कई बॉलिवुड एक्ट्रेसस ऐसी है, जिन्होंने अपने आपको खूबसूरत दिखाने की वजह से कई सारी सर्जरी और लिप तक कराए हैं, जिसकी वजह से उन एक्ट्रेस को लोगों ने काफी ज्यादा ट्रोल किया हैं। इस लिस्ट में अनुष्का शर्मा (Anushka sharma), प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya rai) जैसे पॉपुलर नाम शामिल हैं।
प्लास्टिक सर्जरी, लिप फिलर्स और सिलिकॉन ट्रीटमेंट करवा कर बेहद गंदा ट्रोल हुए बॉलिवुड एक्ट्रेसेस (Bollywood Actresses Got Trolled Very Badly To Get Plastic Surgery)
दरअसल, बॉलीवुड की ग्लैैमर इंडस्ट्री में एक्ट्रेस का खूबसूरत दिखना सबसे जरूरी है, इसी वजह से कई सारी एक्ट्रेसेस ऐसी है, जो प्लास्टिक सर्जरी, लिप फिलर्स और सिलिकॉन ट्रीटमेंट तक सब करा चुकी है, ताकी वो लंबे समत खूबसूरत दिख सके। हालांकि प्लास्टिक सर्जरी (Plastic Surgery), लिप फिलर्स (Lip Fillers) और सिलिकॉन ट्रीटमेंट (Silicone Treatment) के बाद भी कई एक्ट्रेस खूबसूरत नहीं लगती है और उनकी नेचुरल ब्यूटी भी चली जाती है। तो चलिए जानते हैं उन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के बारे में, जिन्होंने प्लास्टिक सर्जरी, लिप फिलर्स और सिलिकॉन ट्रीटमेंट कराकर खूबसूरत बनने की कोशिश की और उनका सोशल मीडियापर काफी ज्यादा मजाक बना और उन्हें बेहद ट्रोल किया गया।
अनुष्का शर्मा (Anushka sharma)
बॉलीवुड की फेमस और टॉप एक्ट्रेसेस में से एक अनुष्का शर्मा ने लिप सर्जरी करवाई थी, इस बात का तब पता चला, जब एक्ट्रेस करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में नजर आईं, तब लोगों ने उनके होंठो को देखा ,तो वो बहुत अजीब लगे, जिसके बाद सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा को काफी ज्यादा ट्रोल किया गया। हालांकि, बाद में अनुष्का शर्मा ने सफाई देते हुए कहा था कि उन्होंने “लिप जॉब” कराया था और यह उनके फिल्म “बॉम्बे वेलवेट” के किरदार के लिए था। यह कोई परमानेंट लिप सर्जरी नहीं है।
मौनी रॉय (Mouni roy)
मौनी रॉय अक्सर अपने लुक को लेकर खबरों में रखती हैं, फैंस उनके लुक को काफी पसंद करते हैं। लेकिन कई लोगों ता कहना है कि मौनी रॉय अपने लुक को खूबसूरत बनाने के लिए कई तरह की प्लास्टिक सर्जरी और लिप जॉब ट्रीटमेंट करवा चुंकी हैं। दरअसल हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘भूतनी’ के ट्रेलर लॉन्च में मौनी रॉय खूबसूरत ड्रेल पहने पहंची थी, जिसमे उनका लुक काफीडिफरेंट लग रहा है, जिसे देखने के बाद कोई लोगों का कहना था कि एक्ट्रेस ने लिप जॉब करवई , तो कुछ ने कहा कि उन्होंने माथे को खूबसूरत बनाने के लिए सर्जरी करवाई, लेकिन सर्जरी गलत हो गई हा , जिसकी वजह से मौनी का लुक अलग लग रहा है। फिल्म ‘भूतनी’ के ट्रेलर लॉन्च एक्ट्रेस के माथे पर एक छोटा-सा उभार देख रहा था, जिसे छुपाने के लिए मौनी ने अपने माथे को ढकने के लिए बैंग्स बनवा लिए। हालांकि मौनी रॉय ने कभी भी किसी भी तरह की प्लास्टिक सर्जरी, लिप फिलर्स और सिलिकॉन ट्रीटमेंट करवाने की पुष्टि नहीं की है।
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)
बॉलिवुड के बाद हॉलिवुड में भी अपना नाम कमा चुंकी प्रियंका चोपड़ा ने साल 2000 में “मिस वर्ल्ड” का ताज पहना और ग्लोबल स्टेज पर भारत का नाम रोशन भी किया है। बेहद खूबसूरत होने के बाद भी कई लोगों का माना है कि एक्ट्रेस ने कई तरह की सर्जरी करवाई हैं। दरअसल, प्रियंका चोपड़ा ने अपनी नाक की सर्जरी करवाई है, कहा गया था की यह सर्जरी उन्होंने फिल्म के लिए करवाई है, लेकिन जब एक इंटर्व्यू के दौरा उनकी सर्जरी के बारे में पूछा गया था तो, एक्ट्रेस का कहना था कि यह सर्जरी साइनस की समस्या से संबंधित थी, जो की बेहद जरूरी थी। प्रियंका चोपड़ा ने यह भी स्वीकार किया था कि ऑपरेशन ठीक तरह से नहीं हुआ था, जिससे उनकी बॉलीवुड करियर की शुरुआत खराब होते-होते बची थी
ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai)
पूर्व मिस वर्ल्ड रह चुकी ऐश्वर्या राय दिखने नें बेहद खूबसूरत महिलाओं नें से एक है, फैंस उनके लुक के दीवाने हैं, उनकी नेचुरल ब्यूटी भी लोगों को उनके लिए मदहोश कर देती है। लेकिन ऐश्वर्या राय ने भी बढ़ती उम्र के साथ-साथ खूबसूरत दिखने के लिए सर्जरी का सहारा लिया है। ऐश्वर्या ने चिक इंप्लांट करवाया, जिससे उनकी स्किन टाइट हो और वो कम खूबसूरत ना लगे। इसके अलावा एक्ट्रेस ने दांतो को खूबसूरत दिखने के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई है। लेकिन इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है।
शिल्पा शेट्टी (Shilpa shetty)
50 साल में भी बला की खूबसूरत दिखने वाली ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपने शुरुआती करियर में दिखने में कुछ खास नहीं थी एक्ट्रेस का रंग दबा हुआ था, लेकिन आज के समय में शिल्पा शेट्टी बेहद खूबसूरत है और बेहद सेक्सी लगती हैं। यहीं कारण है कि कुछ लोगों का कहना है कि शिल्पा शेट्टी ने खूबसूरत दिखने के लिए प्लास्टिक सर्जरी, लिप फिलर्स और बोटोक्स ट्रीटमेंट का सहारा लिया है। लेकिन एक्ट्रेस ने कभी इस बारे में कोई बात नहीं की हैं। लेकिन शिल्पा शेट्टी ने एक बार खूद बताया था कि उन्होंने नाक की सर्जरी करवाी है।

