Aamir Khan Viral Video: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर खूब सुर्खियां बंटोर रहे हैं। इस बीच उनके घर के बाहर का एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल हो रहे वीडियो में पुलिस अधिकारीयों की गाड़ियां एक्टर के घर से बाहर निकलती दिख रही है। इस वीडियो ने पूरे बॉलीवुड जगत में हलचल मता दी है। मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस के यह टीम आमिर खान से मीटिंग करने के लिए पहुंची थी। हालांकि फिलहाल वीडियो से जुड़ी कोई अधिकारिक पुष्टी नहीं की गई है। लेकिन इस वीडियो ने फैंस की चिंता बढ़ा दी है।
आमिर खान के घर पहुंची 25 आईपीएस की टीम
बॉलीवुड के एक इंस्टाग्राम पेज पर इस वीडियो को पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में एक बस और पुलिस की गाडियों को आमिर खान के घर से बाहर निकलते देखा जा सकता है। साथ ही वीडियो के कैप्शन में लिखा कि-बांद्रा में आमिर खान के घर मीटिंग के लिए पहुंचे 25 आईपीएस। बता दें कि फिलहाल इसकी असली वजह का खुलासा नहीं हुआ है।
यूजर्स दे रहे अलग-अलग रिएक्शन
इस वीडियो को लेकर यूजर्स अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैँ। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा-सवाइयां खाने आए हैं। वहीं दूसरा यूजर लिखता है कि- ‘सरफरोश 2 की तैयारी चल रही है’ बता दें कि हाल ही में एक्टर की सितारे जमीन पर रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अच्छी-खासी कमाई की है।

