CBSE 10th-12th Board Exam 2026: सीबीएसई 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाएं (CBSE Board Exam) 17 फरवरी से शुरु होने जा रही है. बोर्ड परीक्षाओं के लिए इस बार 45 लाख छात्र परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. बोर्ड परीक्षा में ट्रांसपेरेंस और एहतियात बरतते हुए सीसीटीवी कैमरों के जरिए लाइव ऑडिया-वीडियो रिकॉर्ड किया जाएगा. बोर्ड ने साफ निर्देश दिया है कि जहां सीसीटीवी नहीं, वहां पर लगाए जाएंगे.
जहां सीसीटीवी नहीं वहां नहीं होंगे एग्जाम
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बोर्ड परीक्षा केंद्रों के लिए सीसीटीवी पॉलिसी की भी तैयारी की जाएगी. यह पॉलिसी पूरे देश और विदेश के भी सभी परीक्षा केंद्रों पर लागू की जाएगी. हर एग्जाम सेंटर पर सीसीटीवी होना जरुरी है. सीसीटीवी पॉलिसी में साफ कहा गया है कि जिन स्कूलों में सीसीटीवी नहीं लगे होंगे, उन्हें एग्जाम सेंटर नहीं बनाया जाएगा. सीसीटीवी के लिए स्कूलों की सहमती भी जरूरी होगी.
कहां लगेंगे सीसीटीवी कैमरा?
सीबीएसई के नियमों के मुताबिक, स्कूलों में एग्जाम हॉल के एंट्री गेट, एग्जिट गेट, गलियारे, क्लासरुम हर जगह सीसीटीवी कैमरे होने अनिवार्य हैं. इसके अलावा जिस डेस्क पर बैठकर बच्चे पेपर देंगे, वहां भी सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे. एग्जाम देते समय लाइव ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जाएगी. पूरी परीक्षा के दौरान एग्जाम की लाइव कवरेज की जाएगी. ताकी जरुरत के समय छात्र सीसीटीवी निकलवाकर समीक्षा कर सके.
Sainik School में दाखिला लेना है? बस कुछ घंटे बचे हैं आवेदन के लिए, फटाफट करें आवेदन
सीसीटीवी की जानकारी
सीबीएसई ने यह कहा कि “स्कूलों को बोर्ड परीक्षा शुरू होने से पहले स्टूडेंट्स को सीसीटीवी कैमरों के बारे में पूरी जानकारी देनी होगी. स्टूडेंट्स की हैंडबुक, नोटिस बोर्ड और ओरिएंटेशन के माध्यम से छात्रों को सीसीटीवी के बारे में समझाना होगा. सभी छात्रों को यह जानकारी होना जरुरी है कि वह सीसीटीवी की निगरानी में है.“

