Delhi Schools Closed: राजधानी दिल्ली में बढ़ते एयर पॉल्यूशन और एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) को देखते हुए दिल्ली सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने नर्सरी से लेकर क्लास 5 तक के स्टूडेंट्स के लिए ऑफलाइन क्लास तुरंत बंद करने का फैसला किया है. इन क्लास की पढ़ाई अब सिर्फ ऑनलाइन मोड में होगी.
दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार दिल्ली के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और बिना सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों को इस आदेश का सख्ती से पालन करना होगा. स्कूल को यह भी निर्देश दिया गया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि इस दौरान नर्सरी से क्लास 5 तक के स्टूडेंट्स की सभी क्लास ऑनलाइन ही हों. क्लास 6 और उससे ऊपर की क्लास पहले के निर्देशों के अनुसार जारी रहेंगी. सरकार ने साफ किया है कि फिलहाल इन क्लास में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
सरकार ने कहा कि यह फैसला खास तौर पर छोटे बच्चों की सेहत और सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है, क्योंकि वे एयर पॉल्यूशन के बुरे असर के प्रति ज़्यादा संवेदनशील होते है.
सिर्फ 5वीं तक के लिए है आदेश
इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि ‘हमारे बच्चों की सेहत और भलाई हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है. दिल्ली में AQI का लेवल खतरनाक रूप से ज़्यादा होने के कारण, नर्सरी से क्लास 5 तक के स्टूडेंट्स के लिए ऑफलाइन क्लास बंद करने और ऑनलाइन मोड में शिफ्ट करने का फैसला लिया गया है. यह छोटे बच्चों को एयर पॉल्यूशन के हानिकारक प्रभावों से बचाने के लिए एक एहतियाती और जरूरी कदम है. स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है, और स्टूडेंट्स के सबसे अच्छे हित में आगे जरूरी फैसले लिए जाएंगे.’
सभी स्कूलों पर लागू है आदेश
शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि सभी स्कूल प्रमुखों को इन निर्देशों का सख्ती से पालन करने और माता-पिता को तुरंत बदले हुए इंतज़ामों के बारे में सूचित करने का निर्देश दिया गया है. शिक्षा के उप निदेशकों (ज़ोन/ज़िला) को भी आदेशों के प्रभावी कार्यान्वयन की निगरानी करने और सुचारू अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.
दिल्ली सरकार ने दोहराया कि वह स्टूडेंट्स की सेहत की रक्षा करने के साथ-साथ वैकल्पिक तरीकों से शिक्षा की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.

