दहशत का खेल! शाहदरा में 30 लाख की रंगदारी के लिए घर पर अंधाधुंध फायरिंग, CCTV में कैद हुए नकाबपोश

दिल्ली के शाहदरा स्थित फर्श बाजार (Floor Market) की बिहारी कॉलोनी में एक चौंकाने वाली वारदात हुई है, जहां कुख्यात गैंगस्टर (Notorious Gangster) हाशिम बाबा और उसके गुर्गे सचिन उर्फ गोलू के नाम से एक शख्स से 30 लाख रुपये की रंगदारी (Extortion) मांगी गई और उसके घर पर फायरिंग (Firing) की गई. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) में कैद हो गई है.

Published by DARSHNA DEEP

Delhi Crime News: राजधानी दिल्ली के शाहदरा इलाके से चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां, बंटी नाम के शख्स के घर पर तीन नकाबपोश बदमाशों ने रंगदारी के लिए तोबड़तोड़ फायरिंग की. वारदात से ठीक पहले आरोपियों ने फोन का कैमरा ऑन किया हुआ था. इसके अलावा उन्होंने घर पर एक पर्ची फेंकी जिसमें गैंगस्टर हाशिम बाबा और सचिन उर्फ गोलू के नाम से 30 लाख रूपये की बड़ी रंगदारी मांग की गई. जानकारी के मुताबिक, युवक को 17 अक्टूबर को थाईलैंड के नंबर से कॉल भी आया था. ऐसा बताया जा रहा है कि यह पूरी घटना सट्टेबाजी के साथ-साथ पुरानी रंजिश से भी जुड़ा हुआ है. फिलहाल, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चारों बदमाशों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. 

पूरी घटना का विवरण

पीड़ित की पहचान बंटी के नाम से हुई है जो दिल्ली के शाहदरा के बिहाली कॉलोनी में रहता है. यह पूरी घटना रविवार रात करीब 11:05 बजे हुी है. पुलिस के मुताबिक तीन नकाबपोश बदमाश जिसमें से एक ने अपने मुंह पर रूमाल बांधा हुआ था और बचे दो युवकों ने हेलमेट पहलनकर घर के बाहर खड़े हुए थे. 

फायरिंग से पहले की रिकॉर्डिंग

बदमाशों में से एक ने फोन का कैमरा ऑन किया कर धमकी का वीडियो बनाया और इसके बाद दो बदमाशों ने घर के बाहर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी. इसके अलावा पिस्टल के जाम होने की वजह से बदमाश घर के बाहर ज्यादा फायरिंग नहीं कर पाए. फरार होने से पहले एक बदमाश ने हाशिम बाबा और सचिन उर्फ गोलू के नाम की एक पर्ची घर के गेट पर छोड़ दी थी, जिसमें 30 लाख रुपये की रंगदारी का पूरी तरह से जिक्र किया गया था.

Related Post

क्या है रंगदारी का पूरा मामला ?

पुलिस के मुताबिक, बंटी को 17 अक्टूबर को गैंगस्टर हाशिम बाबा के गुर्गे सचिन उर्फ गोलू की तरफ से थाईलैंड के नंबर से कॉल आया था, जिसमें 30 लाख रूपये की रंगदारी की सख्त मांग की गई थी. सूत्रों के मुताबिक, बंटी और उसके भाई पुनीत का नाम सट्टेबाजी की बुक चलाने में आता रहता है. 

क्या पुरानी रंजिश से भी जुड़ा है मामला ?

ऐसा बताया जा रहा है कि पिछले साल एक पेंटर को 17 लाख रूपये नहीं देने पर एक अन्य बुकी योगेश शर्मा उर्फ योगी ने पुनीत की जमकर पिटाई की थी और इतना ही नहीं मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. 

घटना को ध्यान में रखते हुए पुलिस की जांच

पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. इसके अलावा पुलिस डंप डेटा के आधार पर एक फोन नंबर का भी पता चला है जो नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के कच्ची खजूरी का बताया जा रहा और पुलिस के मुताबिक, इसी नंबर से फायरिंग का भी वीडियो बनाया गया था. फिलहाल, 
पुलिस ने चार बदमाशों की पहचान कर ली है, जिनमें से दो सचिन उर्फ गोलू के मुकदमों से जुड़े हुए हैं और हाशिम बाबा गैंग से पूरी तरह से संबंध रखते हैं. 

DARSHNA DEEP
Published by DARSHNA DEEP

Recent Posts

Premanand Ji Maharaj: सच्ची भक्ति परिस्थिति बदलने से आती है या दृष्टि बदलने से, जानें प्रेमनंद जी महाराज से

Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज के अनमोल वचन लोगों को उनके जीवन के प्रेरित…

January 20, 2026

अक्षय कुमार बाल-बाल बचे! ऑटो से भिड़ी एस्कॉर्ट कार, ट्विंकल खन्ना भी थीं मौजूद-VIDEO

Akshay Kumar Car Accident: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार के काफिले की गाड़ी के साथ सोमवार…

January 20, 2026

सऊदी में मिले 1800 साल पुराने चीते के कंकाल, हड्डियां देख फटी रह गईं वैज्ञानिकों की आंखें

Cheetah Mummies: वैज्ञानिकों ने उत्तरी सऊदी अरब के अरार शहर के पास पुरानी गुफाओं से…

January 20, 2026

Aaj Ka Panchang: 20 जनवरी 2026, मंगलवार का पंचांग, यहां पढ़ें शुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

Aaj Ka Panchang: आज 20 जनवरी 2026 है. इस दिन माघ माह के शुक्ल पक्ष…

January 20, 2026