दिल्ली में दोहरा हत्याकांड, पुराने लिव-इन पार्टनर ने गर्भवती महिला को चाकू मारा, पति ने ऐसे लिया वारदात का बदला

राजधानी दिल्ली से एक दोहरा हत्याकांड (Double Murder Case) की वारदात सामने आई है, जहां एक गर्भवती महिला (Pregnant Lady)की उसके पूर्व लिव-इन पार्टनर (Ex Live-In Partner) ने चाकू मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया. तो वहीं, मृतिका के पति ने भी उसे मौत के घाट उतार दिया.

Published by DARSHNA DEEP

Delhi Double Murder Case: राजधानी दिल्ली के नबी करीम इलाके से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक गर्भवती महिला की उसके पूर्व लिव-इन पार्टनर ने चाकू मारकर उससे मौत के घाट उतार दिया. लेकिन, इस दौरान वहां मौजूद महिला के पति ने हमलावर को मौके पर पकड़कर उस पर हमला कर दिया, जिससे आरोपी की मौके पर ही मौत हो गई. 

कब और कैसे हुई पूरी वारदात?:

पुलिस ने इस घटना पर जानकारी देते हुए बताया कि मृतकों की पहचान शालिनी और आशु उर्फ ​​शैलेंद्र के रूप में पुलिस ने की है. मृतक शालिनी दो बच्चों की मां थी और अपनी मौत के समय वह गर्भवती थी. महिला का पति आकाश भी इस हमले में घायल हो गया है और फिलहाल घायल युवक का अस्पताल में इलाज जारी है. 

इस घटना पर पुलिस उपायुक्त निधिन वलसन ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना शनिवार रात करीब सवा 10 बजे की है, जब आकाश और शालिनी कुतुब रोड पर शालिनी की मां शीला से मिलने जा रहे थे, तभी आशु अचानक वहां पहुंचा और उसने आकाश पर चाकू से बूरी तरह से हमला कर दिया.

पति ने कैसे लिया मौत का बदला:

आकाश पहले वार से बच गया, लेकिन आशु ने ई-रिक्शा में बैठी शालिनी पर कई बार चाकू से लगातार वार किए है. वारदात पर डीसीपी ने जानकारी देते हुए कहा कि , “आकाश उसे बचाने दौड़ा लेकिन उसे भी चाकू मार दिया गया. लेकिन, आशु पर काबू पाने में कामयाब रहा और उसका चाकू छीन लिया. इस हाथापाई के दौरान आकाश ने उसे भी चाकू मार दिया.

Related Post

शालिनी का भाई रोहित और कुछ स्थानीय निवासी तीनों को अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने शालिनी और आशु दोनों को मृत घोषित कर दिया. 

क्या है विवाद की असली वजह:

पुलिस सूत्रों के मुताब, शालिनी की मां शीला ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ साल पहले आकाश और शालिनी के बीच तनाव के दौरान शालिनी आशु के साथ लिव-इन में रहने लग गई थी. हालांकि, बाद में शालिनी और आकाश के बीच विवाद सुलझ भी गया था और वह अपने बच्चों के साथ वापस आकाश के पास रहने भी लगी थी.

डीसीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बात को लेकर शालिनी का पति बेहद ही क्रोधित और नाराज़ था. उसने यह भी दावा किया कि शालिनी के अजन्मे बच्चे का पिता भी वही है. आशु का पिछला आपराधिक रिकॉर्ड था और यहां तक की आकाश पर भी तीन आपराधिक मामले पहले से ही दर्ज हैं. 

शीला की शिकायत के आधार पर, नबी करीम थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं 103-1 (हत्या) और 109-1 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. यह घटना कुतुब रोड के पास एक व्यस्त इलाके में सरेआम हुई, जिसके बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

DARSHNA DEEP

Recent Posts

Aaj Ka Panchang: 20 जनवरी 2026, मंगलवार का पंचांग, यहां पढ़ें शुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

Aaj Ka Panchang: आज 20 जनवरी 2026 है. इस दिन माघ माह के शुक्ल पक्ष…

January 20, 2026

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026

BJP Presidents List: नितिन नबीन बनेंगे बीजेपी के अगले अध्यक्ष, यहां देखें 1980 से 2020 तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्षों की लिस्ट

BJP Party Presidents: 2019 तक BJP राष्ट्रीय संसद में प्रतिनिधित्व (303 सीटें) के मामले में…

January 19, 2026

भीख नहीं मांगी, लोग खुद देते थे पैसे! करोड़पति भिखारी की हैरान कर देने वाली कहानी

Indore Rich Beggar Mangilal: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दिव्यांग भिखारी जो सालों से…

January 19, 2026