Haryana News: हरियाणा के नूंह से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल, हरियाणा के नूंह ज़िले के अमीनाबाद गांव में सोमवार देर शाम पुलिस और गांव वालों के बीच अच्छी खासी झड़प हो गई. दरअसल, साइबर फ्रॉड केस में संदिग्ध रियाज़ को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर गांव वालों ने अचानक हमला कर दिया. इस दौरान गांव वाले आक्रमक हो गए और खूब पत्थरबाजी की. इतना ही नहीं इस झड़प में जिसमें चार पुलिस अधिकारी घायल हो गए. इस अफरा-तफरी में भीड़ संदिग्ध को छुड़ाने में कामयाब हो गई.
जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने रियाज़ की लोकेशन अमीनाबाद में ट्रेस की थी. गांव पहुंचने पर उन्होंने संदिग्ध को पकड़ लिया. लेकिन, गिरफ्तारी के कुछ ही देर बाद रियाज़ चिल्लाने लगा. उसकी आवाज़ सुनकर उसके परिवार वाले और दूसरे गांव वाले इकट्ठा हो गए. भीड़ जल्द ही हिंसक हो गई और पुलिस अधिकारियों पर हमला कर दिया. उन्होंने गिरफ्तारी रोकने के लिए पुलिस पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. पुलिस रियाज़ को लेकर जाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन गांव वालों ने उनका पीछा किया और लगातार पत्थर फेंकते रहे. आखिरकार, भीड़ ने पुलिस को काबू कर लिया और संदिग्ध को छुड़ा लिया, जो फिर भाग गया. पुलिस अधिकारी बाल-बाल बचे. घटना की खबर मिलते ही मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया.
घायल हुए पुलिसकर्मी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस घटना में चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि दो ग्रामीण भी घायल हुए हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीणों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है, और पत्थरबाजी में शामिल लोगों की पहचान करने की कोशिशें जारी हैं. अमीनबाद में लंबे समय से पुलिस के प्रति अविश्वास का माहौल बना हुआ है.
दुल्हन के जोड़े में सजेंगी कथावाचक निधि, BJP नेता के साथ रचाएंगी शादी, गाजियाबाद में ‘महोत्सव’

