Categories: क्राइम

रैपिडो का इस्तेमाल करने वाली महिलाएं हो जाएं सावधान ! नहीं तो आपके साथ भी हो सकता है कांड

बेंगलुरु में महिला ने रैपिडो ड्राइवर (Raipdo Driver) पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया. इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल होने के बाद आरोपी निलंबित (Suspended) हुआ, पुलिस ने केस दर्ज किया, और महिला ने कार्रवाई पर आभार जताया.

Published by DARSHNA DEEP

Shocking Rapido Case: रैपिडो का इस्तेमाल करने वाली महिलाएं सावधान हो जाइए. अगर आप भी रोजाना रैपिडो का इस्तेमाल करती है तो यह खबर आपके लिए है. बेंगलुरु से बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां, एक महिला ने रैपिडो बाइक चालक पर छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया है. घटना के बाद महिला का इंस्टाग्राम पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे पढ़ने के बाद लोगों में जमकर गुस्सा देखने को मिल रहा है. 

क्या हुआ था उस शाम ?

दरअसल, महिला ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि 6 नवंबर, गुरुवार शाम वह चर्च स्ट्रीट से अपने पीजी लौट रही थीं. उन्होंने रैपिडो ऐप से बाइक बुक की, लेकिन कुछ ही दूरी चलने के बाद ड्राइवर ने गलत तरीके से उसके पैर छूने की कोशिश की. इतना ही नहीं महिला ने आगे बताया, “यह सब इतनी अचानक हुआ कि मैं कुछ समझ ही नहीं पाई. मैंने डरकर कहा कि ‘भैया, ऐसा मत कीजिए. ’ लेकिन मैं इतनी घबरा गई थी कि वीडियो रिकॉर्ड भी नहीं कर पाई. मैं अनजान जगह पर थी, इसलिए बीच रास्ते उतरने से भी डर गई.”

ड्राइवर ने महिला को दी धमकी

महिला ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि पीजी पहुंचने पर वह रोने लगीं. उसी समय एक राहगीर ने ड्राइवर से सवाल किया, जिस पर उसने पहले माफी मांगी, लेकिन जाते-जाते धमकी भरा इशारा किया. महिला ने लिखा, “मैं ये सब इसलिए साझा कर रही हूं ताकि किसी और लड़की के साथ भविष्य में कभी ऐसा ना हो.  पहले भी ऐसे अनुभव झेले हैं, लेकिन इस बार मैंने चुप रहने के बजाय आवाज उठाई है. साथ ही उन्होंने अन्य महिलाओं को सर्तक रहने की बात कही है. 

रैपिडो और पुलिस का एक्शन

पोस्ट वायरल होने के तुरंत बाद Rapido कंपनी ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “हमें आपके अनुभव की जानकारी मिली है और यह बेहद चिंताजनक है. आपकी सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. हम मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल कर रहे है.” इस घटना के बाद से रैपिडो ने आरोपी ड्राइवर को तुरंत निलंबित कर दिया.

Related Post

तो वहीं, बेंगलुरु पुलिस ने घटनाक्रम पर जानकारी देते हुए बताया कि महिला का बयान दर्ज किया जा रहा है और ड्राइवर के खिलाफ IPC की धारा 354A (यौन उत्पीड़न) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. 

महिला ने पुलिस का जताया आभार

बाद में महिला ने इंस्टाग्राम पर एक और पोस्ट साझा कर पुलिस और रैपिडो टीम का आभार जताते हुए लिखा कि “आप सभी के समर्थन के लिए बहुत धन्यवाद. रैपिडो और पुलिस ने मेरी मदद की, और फुटेज की जांच के बाद मुझे सही साबित किया गया. मुझे सुना गया, इसके लिए आभारी हूं.”

यह घटना एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती है कि राइड शेयरिंग प्लेटफॉर्म्स पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर और कितनी सख्ती की जरूरत है.

DARSHNA DEEP

Recent Posts

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026

BJP Presidents List: नितिन नबीन बनेंगे बीजेपी के अगले अध्यक्ष, यहां देखें 1980 से 2020 तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्षों की लिस्ट

BJP Party Presidents: 2019 तक BJP राष्ट्रीय संसद में प्रतिनिधित्व (303 सीटें) के मामले में…

January 19, 2026

भीख नहीं मांगी, लोग खुद देते थे पैसे! करोड़पति भिखारी की हैरान कर देने वाली कहानी

Indore Rich Beggar Mangilal: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दिव्यांग भिखारी जो सालों से…

January 19, 2026