Categories: क्रिकेट

Abhishek Sharma’s Journey: 11 साल की उम्र से ही आग उगलता था बल्ला! अभिषेक को किसने बनाया T20 का सुपरस्टार, पिता ने खोले राज़!

11 साल की उम्र से ही विस्फोटक बल्लेबाज़ी करने वाले अभिषेक शर्मा कैसे बने T20 के नए स्टार? उनके पिता ने खोला उस टर्निंग पॉइंट का राज़ जिसने सब कुछ बदल दिया.

Published by Shivani Singh

मोहाली के पुराने आईएस बिंद्रा स्टेडियम के ग्राउंड स्टाफ अभिषेक शर्मा को एक खास वजह से याद करते हैं: जब भी वह खेलते थे, तो उन्हें स्टैंड्स से गेंदें वापस लाने में बहुत मेहनत करनी पड़ती थी. 25 साल के अभिषेक को उन्होंने बचपन से देखा है, और यह बात उनके जूनियर दिनों से लेकर हाल की ट्रेनिंग तक एक जैसी रही है.

ग्राउंड स्टाफ की ये यादें अभिषेक के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए सच लगती हैं. उनकी लगातार आक्रामक बल्लेबाज़ी ही वह कारण है जिससे उनका नाम टी20 फॉर्मेट में इतनी तेज़ी से ऊपर उठा है. पिछले 18 महीनों में, उन्होंने 30 मैचों में 188.46 के शानदार स्ट्राइक रेट से 1000 से ज़्यादा रन बनाए हैं। चाहे उछाल वाली ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर जोश हेज़लवुड की तेज़ गेंदबाज़ी हो या आईपीएल में राशिद खान की मिस्ट्री स्पिन, उन्होंने हर किसी का सामना पूरी तेज़ी और निडरता से किया है.

पिता की नज़र में समर्पण

जब अभिषेक गुरुवार को अपने गृह राज्य पंजाब में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे T20I में भारत की जर्सी पहनेंगे, तो उनके पिता और बचपन के कोच राजकुमार बहुत खुश हैं. हालांकि, वह इस आक्रामकता के पीछे एक सोचा-समझा तरीका और निस्वार्थ खेल भावना देखते हैं. राजकुमार कुछ गलतफहमियों को दूर करना चाहते हैं, खासकर उनके खेल के प्रति समर्पण को लेकर.

राजकुमार को चिंता है कि मैदान के बाहर का उनका मिलनसार व्यक्तित्व और पिच पर उनकी बेपरवाही को लोग गैर-गंभीरता समझ सकते हैं. वह जोर देते हैं कि अभिषेक का समर्पण हमेशा से रहा है. उन्होंने बताया, “वह एक खिलाड़ी के तौर पर लगातार बेहतर होने के लिए सब कुछ करते हैं. उनका दिन सुबह 4 बजे शुरू होता था, जिसमें जिम, कसरत, दौड़ना और तैरना शामिल था.” वह हमेशा क्रिकेट खेलते रहते हैं चाहे वह भारत या आईपीएल के लिए हो, या फिर पंजाब की टीम, क्लब क्रिकेट, या अपने एम्प्लॉयर (इंडियन ऑयल) के टूर्नामेंट के लिए.

बचपन के दोस्त और कोच का भरोसा

अभिषेक अपनी राज्य की जूनियर टीमों के कप्तान रहे हैं, जिसमें उनके दोस्त शुभमन गिल भी शामिल थे. गिल का करियर तेज़ी से आगे बढ़ा, जबकि अभिषेक को थोड़ा इंतज़ार करना पड़ा. लेकिन राजकुमार को हमेशा भरोसा था कि अभिषेक उस मुकाम तक ज़रूर पहुँचेंगे जिसकी भविष्यवाणी उनके बचपन में की गई थी.

मोहाली में एक अंडर-14 कैंप के दौरान, पंजाब के जूनियर कोच अरुण बेदी और डीपी आज़ाद (कपिल देव के कोच) ने अभिषेक और गिल दोनों में टैलेंट देखा था. बेदी ने तो यहाँ तक कह दिया था कि वे दोनों भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. बेदी याद करते हैं, “11-12 साल की उम्र में भी, अभिषेक खड़े होकर तेज़ और स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ छक्के मारते थे. वह हवा में उठाकर छक्के मारते थे, जो उस उम्र के लड़कों में आम नहीं था. यह उनके स्किल को दिखाता था.”

Related Post

IPL Mini Auction 2026: इन खिलाड़ियों को तो ऑक्शन में भी नहीं होना चाहिए! आखिर किस बात से भड़क गए गावस्कर?

दिग्गजों का साथ और गोल्फ का असर

अभिषेक के करियर में कई महान खिलाड़ियों का प्रभाव रहा है इंडिया सेटअप में वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़, आईपीएल में कोच रहे रिकी पोंटिंग और ब्रायन लारा, और लॉकडाउन के दौरान उनके साथ काम करने वाले युवराज सिंह.

युवराज और लारा आज भी उनके करीब हैं। युवराज सिर्फ एक मेंटर नहीं हैं; राजकुमार उन्हें अपने बेटे के करियर को सही दिशा देने का श्रेय देते हैं। राजकुमार बताते हैं कि अगर युवराज को लगता है कि अभिषेक ने कोई गलती की है, तो वह तुरंत फोन करके डांटते हैं, और अभिषेक उनसे डरते भी हैं।

दूसरी ओर, ब्रायन लारा अभिषेक को एक ऑल-फॉर्मेट प्लेयर के रूप में देखते हैं और उन्हें रेड बॉल क्रिकेट (टेस्ट फॉर्मेट) में भी उसी आक्रामक स्टाइल से खेलने की सलाह देते हैं, क्योंकि अभिषेक को शुरूआती सफलता रेड बॉल क्रिकेट में ही मिली थी। लारा उनसे फोन पर घंटों बात करते हैं।

दिलचस्प बात यह है कि युवराज और लारा ने अभिषेक को गोल्फ से भी जोड़ा है, जिसे वह सिर्फ आराम या एनर्जी निकालने का ज़रिया नहीं, बल्कि बैट स्विंग को बेहतर बनाने का एक तरीका मानते हैं.

Puducherry Cricket: टीम से बाहर होते ही भड़का क्रिकेटर, कोच को बैट से मारकर कर दिया लहूलुहान, सिर पर लगे 20 टांके!

Shivani Singh
Published by Shivani Singh

Recent Posts

Dhurandhar Banned: इन 6 देशों संग पाकिस्तान में नहीं रिलीज हुई ‘धुरंधर’, क्या है इसकी वजह?

Dhurandhar Banned: ‘धुरंधर’ ने पहले हफ्ते में 207.25 करोड़ कमाए, लेकिन इसे कुछ देशों में…

December 12, 2025

Kalki Dham Mandir: पीएम मोदी से मिले आचार्य प्रमोद कृष्णम, कल्कि धाम मंदिर है वजह, प्रसाद सहित दिए ये खास तोहफे

Kalki Dham Temple: शुक्रवार को श्री कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रधानमंत्री…

December 12, 2025

Gaurav Khanna: अनुपमा के लिए मिलती थी इतनी कम फीस, बिग बॉस में गौरव खन्ना ने ‘लूटे’ करोड़ों रुपये

Gaurav Khanna: 11 दिसंबर को टीवी और रियलिटी शो फेमस एक्टर गौरव खन्ना ने अपना…

December 12, 2025

Vastu Tips: घर के ब्रह्मस्थान में भारी सामान रखने से क्यों बिगड़ता है घर का संतुलन?

Vastu Tips: घर का हर स्थान अपना अलग और विशेष महत्व रखता है. घर में…

December 12, 2025

पहलवानी छोड़ी पर लड़ना नहीं भूली! फिर अखाड़े में उतरेंगी Vinesh Phogat , ले लिया ‘यू-टर्न’

Vinesh Phogat Retirement U Turn: भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने अपने करियर को लेकर…

December 12, 2025