कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रखकर RJD ने कैसे छीन ली CM की कुर्सी ? मोदी का महागठबंधन पर सबसे बड़ा हमला

आरा में हुई विशाल जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने RJD और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि RJD ने कांग्रेस पर दबाव डालकर बिहार की मुख्यमंत्री कुर्सी “छीन” ली. साथ ही NDA के विकास, रोजगार और किसानों से जुड़े वादों को जनता के सामने रखा. पढ़ें पूरा मामला.

Published by Shivani Singh

आरा की धरती पर आज राजनीतिक तापमान चरम पर था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां की विशाल जनसभा में महागठबंधन पर ऐसा वार बोला कि पूरा राजनीतिक माहौल गरमा गया. पीएम मोदी ने खुलकर कहा कि RJD ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रखकर मुख्यमंत्री पद “चुरा” लिया, और बिहार की सत्ता को अपना बंधक बना लिया है. बाबा साहब से लेकर बाबू जगजीवन राम तक का ज़िक्र कर उन्होंने कांग्रेस पर ऐतिहासिक अपमान का आरोप लगाया और साफ कहा “बिहार की जनता अब जंगलराज और तुष्टिकरण की राजनीति को माफ करने वाली नहीं है.”

आरा में उमड़ी भारी भीड़

PM ने कहा कि NDA का घोषणापत्र सामाजिक न्याय के साथ बिहार के चौतरफा विकास की गारंटी देता है. आरा में यह भारी मतदान दिखाता है कि लोगों ने एक बार फिर राज्य में NDA सरकार बनाने का संकल्प लिया है. आपके बच्चों के सपने मेरी जिम्मेदारी हैं. बिहार के लोग इस बार NDA को रिकॉर्ड सीटें देने जा रहे हैं. ये जंगलराज के सपोर्टर इस बार करारी हार दर्ज करने जा रहे हैं. बिहार की पुरानी पीढ़ी के साथ मिलकर नई पीढ़ी ने एक और NDA सरकार बनाने का पक्का इरादा कर लिया है.

कांग्रेस ने बाबा साहेब का अपमान किया?

उन्होंने आखिर में कहा, “कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया… क्योंकि उनकी पॉपुलैरिटी कांग्रेस शाही परिवार से ज़्यादा हो रही थी. फिर कांग्रेस ने बाबू जगजीवन राम का अपमान किया क्योंकि वे कांग्रेस शाही परिवार की पॉलिटिक्स के लिए खतरा लग रहे थे. कांग्रेस ने सीताराम केसरी का भी अपमान किया क्योंकि उन्होंने कांग्रेस पार्टी के प्रेसिडेंट के तौर पर किसी और को स्वीकार नहीं किया.”

PM ने यह भी कहा, “RJD के सदस्यों ने प्रयागराज महाकुंभ को बेकार कहा. हमने अभी देखा कि कैसे कांग्रेस नेता ने हमारे छठ महापर्व को ड्रामा कहा. बिहार हमारी आस्था का अपमान करने वालों को कभी माफ नहीं करेगा.”

Dularchand Murder Case: अनंत सिंह के बाद अब Piyush Priyadarshi की होगी गिरफ़्तारी? अब तक दर्जनों लोग अरेस्ट

Related Post

1 करोड़ नौकरियां देगी NDA सरकार

नरेंद्र मोदी ने कहा, “एक तरफ NDA का ईमानदार मैनिफेस्टो है, तो दूसरी तरफ उन्होंने अपने मैनिफेस्टो को धोखा बना दिया है. हमारा संकल्प है कि बिहार के युवा बिहार में काम करेंगे और बिहार पर गर्व करेंगे. हमने आने वाले सालों में 1 करोड़ नौकरियां देने का ऐलान किया है, यह कैसे होगा, इसका प्लान भी जनता के सामने पेश किया है.”

किसान सम्मान निधि में 3,000 की बढ़ोतरी की जाएगी

प्रधानमंत्री ने कहा, “वह दिन दूर नहीं जब बिहार पूर्वी भारत में टेक, टेक्सटाइल और टूरिज्म का बड़ा सेंटर बन जाएगा. जो लोग दिल्ली से हिसाब लगाते हैं, वे यहां आकर तस्वीर देखें.” हमारी सरकार PM किसान सम्मान निधि (PM किसान सम्मान निधि) के तहत छोटे किसानों को ₹6,000 देती है, और बिहार में नई NDA सरकार इस रकम को और ₹3,000 बढ़ाने जा रही है.

‘कोई गरीब बच्चा भूखा नहीं सोएगा’

PM ने कहा, “हम अपने वादे पूरे करते हैं. किसी गरीब मां का बच्चा भूखा नहीं सोएगा. पहले यहां राशन में अरवा चावल शामिल होता था. आपको उबला चावल पसंद था. आपकी बातें मेरे कानों तक पहुंचीं, और जब मोदी आपकी बात सुनते हैं, तो वे नींद से जाग जाते हैं. जब मैंने आपकी बात सुनी, तो हमारी सरकार ने बिहार के लोगों की पसंद का ध्यान रखा और उबला चावल देना शुरू किया.”

PM ने यह भी कहा कि जहां RJD ने बिहार में जंगल राज लाया और तुष्टीकरण की राजनीति की, वहीं कांग्रेस की पहचान सिखों के नरसंहार से जुड़ी है. RJD और कांग्रेस बिहार की पहचान को खत्म करने का काम कर रहे हैं. वे बिहार में घुसपैठियों के समर्थन में रैलियां कर रहे हैं. वे उन्हें बचाने के लिए जी-जान से काम कर रहे हैं.

Mokama politics: जात, भात और डर की राजनीति में मोकामा ने चुकाया ‘अनंत सिंह’ के दबदबे की कीमत!

Shivani Singh
Published by Shivani Singh

Recent Posts

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026

BJP Presidents List: नितिन नबीन बनेंगे बीजेपी के अगले अध्यक्ष, यहां देखें 1980 से 2020 तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्षों की लिस्ट

BJP Party Presidents: 2019 तक BJP राष्ट्रीय संसद में प्रतिनिधित्व (303 सीटें) के मामले में…

January 19, 2026

भीख नहीं मांगी, लोग खुद देते थे पैसे! करोड़पति भिखारी की हैरान कर देने वाली कहानी

Indore Rich Beggar Mangilal: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दिव्यांग भिखारी जो सालों से…

January 19, 2026