Bihar Politics: सम्राट चौधरी या कोई और, कौन बनेगा विधानसभा अध्यक्ष? JDU ने इस दिग्गज नेता का किया नाम आगे

Bihar Politics: जेडीयू ने आलमनगर से आठ बार विधायक और पूर्व मंत्री नरेन्द्र नारायण यादव को विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए सुझाया है. वहीं, भाजपा पूर्व मंत्री प्रेम कुमार को इस प्रतिष्ठित पद पर नियुक्त करना चाहती है.

Published by Heena Khan

Bihar News: बिहार में नई सरकार का गठन होने के लिए तैयारियां तेज हैं और ये अपने अंतिम चरण में है. वहीं 20 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर भव्य शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियाँ जारी हैं. दूसरी ओर जनता दल (यूनाइटेड) के सुप्रीमो नीतीश कुमार (Nitish Kumar) रिकॉर्ड 10वीं बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे.. हालाँकि, शपथ ग्रहण समारोह से पहले, दोनों प्रमुख दलों के बीच गठबंधन में हिस्सेदारी और संसदीय अध्यक्ष के पद को लेकर गहन विचार-विमर्श और बातचीत चल रही है.

कौन होगा विधानसभा अध्यक्ष पद का हकदार ?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेडीयू ने आलमनगर से आठ बार विधायक और पूर्व मंत्री नरेन्द्र नारायण यादव को विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए सुझाया है. वहीं, भाजपा पूर्व मंत्री प्रेम कुमार को इस प्रतिष्ठित पद पर नियुक्त करना चाहती है. वरिष्ठ भाजपा नेता नंद किशोर यादव वर्तमान में विधानसभा अध्यक्ष हैं.

साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मुद्दे को सुलझाने के लिए जदयू के दो वरिष्ठ नेताओं, केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह) और पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने मंगलवार को नई दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह समेत भाजपा के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की. इस मुद्दे पर चर्चा हुई. खबर यह भी है कि दोनों दलों के बीच सहमति बन गई है. इसके बाद, नीतीश कुमार के दोनों दूत दिल्ली से पटना लौट आए हैं.

आज होगी अहम बैठक

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भाजपा बुधवार को अपने विधायक दल की बैठक करेगी. इस बैठक में सम्राट चौधरी को नेता चुना जा सकता है. वह नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. भाजपा संसदीय बोर्ड ने बिहार में विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को केंद्रीय सह-पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है.

8th Pay Commission: 8वां वेतन लागू होने के बाद किस कर्मचारी की कितनी बढ़ेगी सैलरी? यहां जानें पूरी Details

Heena Khan

Recent Posts

पहले लीक हुआ था पर्सनल वीडियो, फिर हुई संदिग्ध हालात में मौत…मशहूर कथावाचक के निधन से खड़े हुए कई सवाल

Who is Sadhvi Prem Baisa: साध्वी प्रेम बाईसा राजस्थान की चर्चित कथावाचक के तौर पर…

January 29, 2026

Brain Ageing: न्यूरोलॉजिस्ट से जानें कौन-सी वो 6 आदतें हैं जो आपके दिमाग को रख सकती हैं जवान

Brain Ageing: शरीर का हर अंग सही से काम करता रहे उसके लिए बहुत जरूरी…

January 29, 2026