Bihar Election 2025: बिहार चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज ( 11 नवंबर) को हो रही है. आज20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर 3,70,13,556 मतदाता 1302 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हुई है जो शाम को 6 बजे तक चलेगी.वोटिंग खत्म होने के तुरंत बाद तमाम एजेंसियां अपना एग्जिट पोल लेकर आयेंगी. इसके पहले जानते हैं कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का एग्जिट पोल क्या है और वो किस पार्टी की सरकार बनने की संभावना जता रहा है.
बता दें कि बिहार में इस बार मुकाबला सिर्फ दो पाटियों के बीच नहीं बल्कि त्रिकोणीय हो गया है. ये मुकाबला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(NDA), इंडिया ब्लाक(महागठबंधन) और जन सुराज पार्टी के बीच है.
AI से जब पूछा गया तो उसने NDA को 140-160 सीटों पर जीत का अनुमान बताया. वहीं इंडिया ब्लॉक को 70-90 सीटों पर जीत का अनुमान बताया. जबकि जन सुराज पार्टी को 2-6 सीटों पर जीत का अनुमान बताया
| गठबंधन / पार्टी | अनुमानित सीटें | अनुमानित वोट शेयर (%) |
|---|---|---|
| NDA | 140-160 | ~45-50% |
| INDIA Bloc | 70-90 | ~36-41% |
| Jan Suraaj Party | 2-6 | ~7-11% |
2020 के एग्जिट पोल और नतीजों में क्या अंतर था?
हर चुनाव के बाद अलग-अलग एजेंसियां एग्जिट पोल के नतीजे जारी करती हैं. 2020 में भी एग्जिट पोल हुए थे, लेकिन लगभग सभी गलत साबित हुए. टुडेज़ चाणक्य (सीएनएन न्यूज़ 18) और इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया जैसे प्रमुख एग्जिट पोल ने भविष्यवाणी की थी कि महागठबंधन भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएगा. इस बीच, टाइम्स नाउ-सीवोटर, एबीपी न्यूज़-सीवोटर और ईटीजी सहित अन्य एग्जिट पोल ने बिहार में त्रिशंकु विधानसभा की भविष्यवाणी की. उन्होंने महागठबंधन और एनडीए के बीच कांटे की टक्कर की भविष्यवाणी की. महागठबंधन को मामूली बढ़त मिलने का अनुमान लगाया गया था. टाइम्स नाउ-सीवोटर ने राजद-कांग्रेस के नेतृत्व वाले महागठबंधन को 120 सीटें और भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को 116 सीटें जीतने का अनुमान लगाया था.
एग्जिट पोल के अनुमान कब जारी होंगे?
दूसरे चरण का मतदान समाप्त होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे जारी होने की उम्मीद है. इसका मतलब है कि अनुमान शाम 6:30 बजे के बाद जारी होने की संभावना है. इस साल की शुरुआत में दिल्ली चुनाव के दौरान, चुनाव आयोग ने अधिसूचित किया था कि शाम 6:30 बजे से पहले एग्जिट पोल आयोजित करना, प्रकाशित करना या प्रचारित करना प्रतिबंधित है. मतदान समाप्त होने के बाद ही अनुमान जारी किए गए थे.
एग्जिट पोल के अनुमान कहां देखें?
एक्सिस माई इंडिया, सीवोटर, आईपीएसओएस, जन की बात और टुडेज़ चाणक्य जैसी कई प्रमुख पोलिंग एजेंसियां अपनी वेबसाइटों और सोशल मीडिया हैंडल पर अपने अनुमान जारी करेंगी. हालांकि ये एजेंसियां मतदाताओं के रुझान की जानकारी देती हैं, लेकिन उनके नतीजे अंतिम परिणाम की गारंटी नहीं देते.
इनखबर के लाइव ब्लॉग पर एग्जिट पोल के अपडेट देख सकते हैं, हिंदुस्तान टाइम्स के बिहार विधानसभा चुनाव पेज पर जा सकते हैं या समाचार चैनलों पर लाइव कवरेज देख सकते हैं. बिहार चुनाव के पहले चरण में 65.08 प्रतिशत मतदान हुआ, जो राज्य के इतिहास में सबसे अधिक मतदान प्रतिशत है.
यह बेहद अहम मुकाबला तय करेगा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जेडी(यू)-बीजेपी के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सत्ता बरकरार रख पाएगा या तेजस्वी यादव का राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेतृत्व वाला इंडिया ब्लॉक नौ बार के मुख्यमंत्री को सत्ता से बेदखल करने में सफल होगा.

