Rohini Acharya News: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी रस्साकशी ज़ोरों पर है। महागठबंधन की पहली मतदाता यात्रा के दौरान पीएम मोदी पर की गई टिप्पणी का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब एक और बयान सामने आया है। इस बार यह बयान लालू यादव की बेटी की ओर से आया है। बिहार के सीएम पद के चेहरे के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी शादी की कोई बात नहीं हुई है, ऐसे में कैसे पता चलेगा कि सुहागरात किसके साथ मनाई जाएगी?
बिहार में इस समय मतदाता अधिकार यात्रा निकाली जा रही है। इस यात्रा में महागठबंधन के सभी नेता शामिल हैं। इसी को लेकर एनडीए की ओर से सवाल पूछे जा रहे थे कि बिहार में महागठबंधन का सीएम पद का चेहरा कौन होगा? इसके जवाब में लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य का एक बेतुका बयान सामने आया है।
रोहिणी आचार्य ने कहा कि अभी शादी की कोई बात ही नहीं हुई है। ऐसे में कैसे बताया जा सकता है कि सुहागरात किसके साथ मनाई जाएगी। समय आने पर सब पता चल जाएगा।
तेजस्वी ने खुद को सीएम चेहरा बताया था (Bihar CM Face)
बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव लंबे समय से खुद को महागठबंधन का सीएम चेहरा बताते आ रहे हैं। राजनीतिक गलियारों में ऐसी चर्चा है कि राहुल गांधी भी इस बात पर सहमत हो गए हैं। यही वजह है कि हाल ही में तेजस्वी यादव और पप्पू यादव के बीच पुरानी दुश्मनी खत्म हो गई। हालाँकि, तेजस्वी के इस बयान ने कहीं न कहीं कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
बिहार में राजनीतिक पारा चढ़ा
विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है। सभी राजनीतिक दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। कांग्रेस, भाजपा पर वोट चोरी का आरोप लगा रही है। वहीं, भाजपा द्वारा महागठबंधन की मतदाता अधिकार यात्रा को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।
कल पटना में पीएम मोदी पर की गई अभद्र टिप्पणी के बाद भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। हालात ऐसे हो गए कि कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सिर में चोटें आईं। हालाँकि, बाद में पुलिस ने पूरे मामले को शांत करा दिया।
Cusec क्या है, किसकी मात्रा बताने के लिए किया जाता है इसका इस्तेमाल?

