Bihar Asaduddin Owaisi AIMIM Leading Seats: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में 243 सीटों के लिए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है. जहां शुरुआती रुझानों में नीतीश कुमार की एनडीए और तेजस्वी यादव के महागठबंधन के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. वहीं, दूसरी तरफ असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम को भी अपनी बढ़त का इंतजार है. बिहार चुनाव 2025 में ओवैसी ने 25 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं, जिनमें से ज्यादातर सीमांचल क्षेत्र की मुस्लिम बहुल इलाकों की सीटों पर हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में AIMIM ने 14 सीटों पर अपने कैंडिडेट्स उतारे थे, जिसमें से उन्हें 5 पर जीत हासिल हुई थी. 2020 के चुनावों में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने अमौर, बहादुरगंज, बायसी, जोकीहाट और कोचाधामन की सीटें शामिल थीं.
AIMIM को बढ़त का करना पड़ रहा इंतजार
वोटों की गिनती शुरू हो गई है और अभी तक 25 सीटों में से किसी पर भी असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी को बढ़त नहीं मिली है. ऐसे में एआईएमआईएम को भी बढ़त का इंतजार करना पड़ रहा है. शुरुआती रुझानों में अभी तक ओवैसी को बढ़त नहीं मिली है.
कैसा रहा है बिहार में AIMIM का हाल?
बिहार की राजनीति में AIMIM का मेन फोकस सीमांचल की मुस्लिम बहुल इलाकों वाली सीटों पर रहा है. इसके लिए ओवैसी ने चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी और स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ मिलकर तीसरा खेमा भी तैयार किया है.

