Bihar Chunav Result: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं, वहीं इस चुनाव में भी NDA ने भारी बहुमत से जीत दर्ज की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक NDA ने भारी बहुमत हासिल किया और 202 सीटों पर जीत दर्ज की, वहीं महागठबंधन ने 35 सीटों पर जीत हासिल की है. साथ ही बता दें कि इस हार के बाद हर कोई हैरान है. जहां एक तरफ तेजश्वी यादव ने राघोपुर सीट से जीत दर्ज की तो वहीं उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव को महुआ से करारी हार मिली.
हार के बाद क्या बोले तेज प्रताप
आपकी जानकारी के लिए बता दें लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने हार पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी. दरअसल, उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अपनी हार को जीत बताया. इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को नाकाम करार दिया. पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा- बिहार की जनता ने भाई-भतीजावाद को नकार दिया है.
क्या बदल रहा है तेज प्रताप का इरादा
इतना ही नहीं, हैरान कर देने वाली बात तो ये है कि तेज प्रताप यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की. उन्होंने पीएम मोदी को दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता बताया. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काम की तारीफ की. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की तारीफ की. उन्होंने एनडीए की जीत को पांच पांडवों की एकता की जीत बताया. उन्होंने लिखा- हारने के बाद भी मैं महुआ की जनता के लिए काम करता रहूंगा.
बिहार में धाकड़ महिलाओं ने दिखाया दम! चुनावी मैदान में पछाड़े कई दिग्गज नेता

