Bihar Chunav 2025: मतदान से ठीक 1 दिन पहले Rahul Gandhi छोड़ेंगे ‘हाइड्रोजन बम’, 12 बजे होने जा रही PC

Rahul Gandhi PC: बिहार विधानसभा चुनाव के मतदान में केवल एक ही दिन बाकी है. जी हां! पहले चरण के मतदान कल यानी 6 नवंबर 2025 को होने जा रही है. बिहार में मतदान से एक दिन पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं.

Published by Heena Khan

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के मतदान में केवल एक ही दिन बाकी है. जी हां! पहले चरण के मतदान कल यानी 6 नवंबर 2025 को होने जा रही है. बिहार में मतदान से एक दिन पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. कांग्रेस पार्टी ने राहुल की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. पार्टी ने लिखा है कि “हाइड्रोजन बम आ रहा है. वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज राहुल की प्रेस कॉन्फ्रेंस 12 बजे होगी.

राहुल गांधी की तरफ से संदेश

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर लिखा है कि “हाइड्रोजन बम लोड हो रहा है. राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.” वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 1 सितंबर को, राहुल गांधी ने भाजपा को चेतावनी दी थी कि वोट चोरी के आरोपों के संबंध में वो जल्द ही एक हाइड्रोजन बम गिराएंगे, क्योंकि महादेवपुरा के बारे में जो दिखाया गया वो सिर्फ़ एक परमाणु बम था.

बीजेपी पर साधा निशाना

मतदाता अधिकार यात्रा के अंतिम दिन एक जनसभा को संबोधित करते हुए, राहुल गांधी ने भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि जिन ताकतों ने महात्मा गांधी की हत्या की, वो अब भारत के संविधान को नष्ट करने की कोशिश कर रही हैं. कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में 16 दिवसीय मतदाता अधिकार यात्रा का उद्देश्य मतदाता अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और वोटों की चोरी तथा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में अनियमितताओं का विरोध करना था.

ऐसे ही नहीं कहा जाता जंगलराज! बिहार चुनाव के मैदान में उतरे भर-भरकर अपराधी, रिपोर्ट देख होगी ‘हैरत’

चीखते-चिल्लाते रहे यात्री, मलबे से निकलती गईं लाशें…बिलासपुर ट्रेन हादसे का भयानक मंजर देख मुंह को आ जाएगा कलेजा

Heena Khan

Recent Posts

Viral Video: 19 मिनट और 7 मिनट के बाद कर्नाटक के अफसर के वायरल वीडियो से हड़कंप, देशभर में हो रही बदनामी

karnataka officer Obscene videos: कर्नाटक पुलिस के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस DGP (सिविल राइट्स एनफोर्समेंट)…

January 20, 2026

Salman Khan ने नहीं काटा विवेक ओबेरॉय का पत्ता, जानें क्या है इंडस्ट्री छोड़ने की असली वजह?

Vivek Oberoi: विवेक ओबेरॉय अपनी एक्टिंग स्किल के लिए जानी जाती है. मगर उन्होंने अचानक…

January 20, 2026