भोजपुरी एक्टर रवि किशन को किसने दी जान से मारने की धमकी, जानें- क्या है बिहार चुनाव से कनेक्शन?

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में जोरों शोरों से चुनाव प्रचार कर रहे गोरखपुर के बीजेपी सांसद रवि किशन को जान से मारने की धमकी मिली है. जिसको लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है.

Published by Sohail Rahman

Ravi Kishan Receives Death Threat: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) के बीच बीजेपी सांसद और अभिनेता रवि किशन (Ravi Kishan) को जान से मारने की धमकियां और गालियां देने वाले फोन कॉल किए गए हैं. जिसको लेकर बिहार की सियासी गलियारों में गर्मी बढ़ गई है.  इस धमकी भरे कॉल के सामने आने के बाद गोरखपुर के रामगढ़ ताल थाने में शिकायत दर्ज कराई. इस शिकायत के सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है.

गोरखपुर के सिटी एसपी ने क्या कहा? (What did the City SP of Gorakhpur say?)

इस पूरे मामले को लेकर गोरखपुर के सिटी एसपी अभिनव त्यागी का बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने कहा कि एक घटना सामने आई है, जहां एक अज्ञात व्यक्ति ने बिहार चुनाव प्रचार के दौरान सांसद रवि किशन के भाषणों को लेकर उन्हें फोन पर धमकी दी.  मामला दर्ज कर लिया गया है.  रामगढ़ थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है.  प्राथमिकी के अनुसार, भारतीय न्याय संहिता (BNS), 2023 की धारा 302, 351(3) और 352 के तहत मामला दर्ज किया गया है.  यह शिकायत गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद रवि किशन शुक्ला के निजी सचिव शिवम द्विवेदी ने दर्ज कराई है.

यह भी पढ़ें :- 

दुलारचंद हत्याकांड: खून से सना चुनावी रण! EC ने DGP से मांगी रिपोर्ट, कौन है असली गुनहगार?

रवि किशन ने जताया दुख (Ravi Kishan expressed grief)

धमकी भरे कॉल मिलने के बाद गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट लिखा है. जिसमें उन्होंने इस घटना पर दुख व्यक्त किया.  अपने इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि हाल ही में मुझे फोन पर अभद्र भाषा का सामना करना पड़ा, जिसमें मेरी मां के बारे में भी अभद्र टिप्पणी की गई.  इसके अलावा, भगवान श्री राम के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया.  यह न केवल मेरी व्यक्तिगत गरिमा पर, बल्कि हमारी आस्था और भारतीय संस्कृति के मूल सिद्धांतों पर भी सीधा हमला है.  आगे उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकतों का उद्देश्य “घृणा और अराजकता फैलाना” है, लेकिन इसका “लोकतांत्रिक शक्ति और वैचारिक संकल्प” से मुकाबला किया जाएगा.

रवि किशन ने और क्या-क्या कहा? (What else did Ravi Kishan say?)

रवि किशन ने आगे अपनी बात रखते हुए कहा कि इस तरह की हरकतें समाज में घृणा फैलाने और अराजकता की भावना को बढ़ावा देने की कोशिशें हैं, और इनका लोकतांत्रिक शक्ति और वैचारिक संकल्प से मुकाबला किया जाएगा.  मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि मैं इन धमकियों से न तो डरता हूं और न ही उनके आगे झुकता हूं. जनसेवा, राष्ट्रवाद और धर्म के मार्ग पर चलना मेरे लिए कोई राजनीतिक रणनीति नहीं है- यह जीवन का संकल्प है.  मैं हर परिस्थिति में इस मार्ग पर अडिग रहूंगा, चाहे इसके लिए मुझे कोई भी कीमत चुकानी पड़े.  उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए कहा कि यह रास्ता कठिन है, लेकिन इसी में मुझे अपना जीवन सार्थक लगता है.  मेरे लिए यह संघर्ष आत्म-सम्मान, विश्वास और कर्तव्य की रक्षा का प्रतीक है, और मैं अंत तक दृढ़ और समर्पित रहूंगा. 

यह भी पढ़ें :- 

NDA Manifesto: 1 करोड़ नौकरी, महिलाओं को 2 लाख और किसानों को अब 9 हजार रुपये, यहां जानें NDA के Manifesto में क्या-क्या वादे

Sohail Rahman

Recent Posts

Aaj Ka Panchang: 20 जनवरी 2026, मंगलवार का पंचांग, यहां पढ़ें शुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

Aaj Ka Panchang: आज 20 जनवरी 2026 है. इस दिन माघ माह के शुक्ल पक्ष…

January 20, 2026

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026

BJP Presidents List: नितिन नबीन बनेंगे बीजेपी के अगले अध्यक्ष, यहां देखें 1980 से 2020 तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्षों की लिस्ट

BJP Party Presidents: 2019 तक BJP राष्ट्रीय संसद में प्रतिनिधित्व (303 सीटें) के मामले में…

January 19, 2026