Bihar Election 2025: मैथिली ठाकुर से लेकर खेसारी लाल तक, जानें- कौन से भोजपुरी सितारे कहां से लड़ रहे हैं चुनाव?

Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव 2025 के लिए 11 नंवबर को दूसरे चरण का मतदान होगा, ऐसे में जानें कि कौन-कौन से भोजपूरी सितारे बिहार की कौन-सी सीट से चुनाव लड़ रहे है.

Published by Shristi S
Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 11 नंवबर को दूसरे चरण का चुनाव होना है, ऐसे में यह चुनाव सिर्फ नेताओं तक सीमित नहीं रहा, बल्कि भोजपूरी मनोरंजन जगत के कई दिग्गज सितारों के लिए भी जंग का मैदान बन चुका है, ऐसे में आइए जानें कि मैथिली ठाकुर से लेकर रितेश पांडे तक कौन-से सितारें किस सीट से चुनाव लड़ रहे है.

खेसारी लाल यादव

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने हाल ही में RJD का दामन थामा और अब छपरा से चुनाव लड़ रहे हैं. खेसारी ने कहा कि वह कला के साथ-साथ समाज की सेवा के लिए राजनीति में आए हैं. उनका राजनीतिक सफर अभी नया है, लेकिन लोकप्रियता के मामले में वह किसी भी नेता से कम नहीं. हालांकि, उन पर अपने शुरुआती दिनों में अश्लील गीतों से प्रसिद्धि पाने के आरोप भी लगते रहे हैं.

मैथिली ठाकुर

लोकगायिका मैथिली ठाकुर इस चुनाव में बीजेपी की उम्मीदवार के रूप में अलीनगर विधानसभा सीट से मैदान में हैं. मिथिलांचल में उनकी लोकप्रियता को देखते हुए पार्टी ने उन्हें टिकट दिया. मैथिली का कहना है कि राजनीति उनके लिए सेवा का माध्यम है और वह क्षेत्र के लोगों के विकास के लिए काम करना चाहती हैं. मैथिली उन कुछ कलाकारों में हैं जो अश्लील गानों से दूर रही हैं और अपनी गायकी से बिहार की संस्कृति को ऊंचाई दी है.

रितेश पांडे

भोजपुरी गायक और अभिनेता रितेश पांडे जन सुराज पार्टी से करगहर सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं. वह कहते हैं कि मुंबई में रहकर उन्होंने देखा कि बिहारी लोगों को अक्सर गलत नजर से देखा जाता है, इसलिए अब वह बिहार की सच्ची छवि सामने लाना चाहते हैं. रितेश युवाओं और प्रवासी वर्ग के बीच खासे लोकप्रिय हैं.

विनय बिहारी

भोजपुरी गीतकार और लोकगायक विनय बिहारी बीजेपी से लौरिया सीट से फिर से मैदान में हैं. तीन बार विधायक रह चुके विनय बिहारी ने सबसे पहले निर्दलीय के रूप में जीत दर्ज की थी. वह दावा करते हैं कि उन्होंने अपने क्षेत्र में विकास के कई कार्य किए हैं. हालांकि, उनके ऊपर भी अश्लील गीत लिखने के आरोप लगते रहे हैं.

कुछ सितारे बने स्टार प्रचारक

पवन सिंह, मनोज तिवारी और रवि किशन जैसे दिग्गज चेहरे स्टार प्रचारक के रुप में उतरे है. भोजपुरी सिनेमा के एक और चर्चित नाम पवन सिंह ने चुनाव न लड़ने का फैसला किया है, लेकिन बीजेपी के स्टार प्रचारक के रूप में पूरे राज्य में रैलियां कर रहे है. वहीं गोरखपुर सांसद रवि किशन और दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी इस बार भी बीजेपी के लिए प्रचार अभियान की अगुवाई करेंगे. दोनों भोजपुरी फिल्म जगत के बड़े नाम हैं और अपने गानों से लेकर फिल्मों तक के जरिए जनता से जुड़ाव रखते हैं.

निरहुआ संभालेंगे ग्रामीण मोर्चा

भोजपुरी जुबली स्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ भी बीजेपी के प्रचारक के रूप में बिहार के गांव-गांव में जा रहे हैं. पूर्वांचल और ग्रामीण बिहार में उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. निरहुआ का कहना है कि एनडीए सरकार ने बिहार को विकास के नए रास्ते पर आगे बढ़ाया है और जनता इसे महसूस कर रही है.
Shristi S
Published by Shristi S

Recent Posts

Aaj Ka Panchang: 20 जनवरी 2026, मंगलवार का पंचांग, यहां पढ़ें शुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

Aaj Ka Panchang: आज 20 जनवरी 2026 है. इस दिन माघ माह के शुक्ल पक्ष…

January 20, 2026

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026

BJP Presidents List: नितिन नबीन बनेंगे बीजेपी के अगले अध्यक्ष, यहां देखें 1980 से 2020 तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्षों की लिस्ट

BJP Party Presidents: 2019 तक BJP राष्ट्रीय संसद में प्रतिनिधित्व (303 सीटें) के मामले में…

January 19, 2026