Bihar Chunav 2025: बिहार में चुनावी बिगुल बज चुका है. चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए 6 नवंबर और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा. इन चुनावों के नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएँगे. चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद से ही राजनीतिक दलों की नज़र राज्य की तेघड़ा विधानसभा सीट पर भी है. इस सीट का चुनावी समीकरण और अब तक किस पार्टी का रहा है दबदबा आइये जानते हैं.
क्या Pawan Singh की मां लड़ेंगी चुनाव? सास-बहू और चुनावी खेल! जानिये क्या है Karakat सीट की तैयारी?
तेघड़ा विधानसभा सीट के बारे में जानें
तेघड़ा विधानसभा सीट बिहार विधानसभा के 243 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. यह बिहार विधानसभा का निर्वाचन क्षेत्र संख्या 143 है. तेघड़ा एक सामान्य श्रेणी की सीट है जो अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षित नहीं है. तेघड़ा सीट बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. 2020 में, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राम रतन सिंह ने इस सीट पर जीत हासिल की थी.
तेघड़ा के चुनावी समीकरण
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, 2020 के विधानसभा चुनाव में तेघड़ा निर्वाचन क्षेत्र में 285,190 मतदाता थे. इनमें से 151,747 पुरुष और 133,428 महिलाएँ थीं। पंद्रह मतदाता तृतीय लिंग के थे. निर्वाचन क्षेत्र में 1,247 डाक मत डाले गए। 2020 में तेघड़ा में सेवा मतदाताओं की संख्या 892 (865 पुरुष और 27 महिलाएँ) थी. 2020 के चुनाव में तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र में डाले गए कुल वैध मतों की संख्या 171,719 या 60.21 प्रतिशत थी. इस निर्वाचन क्षेत्र के लगभग 10 प्रतिशत मतदाता अनुसूचित जाति के और 13 प्रतिशत मुस्लिम हैं.
चुनाव कब हैं?
तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र में मतदान 6 नवंबर को होगा, जो बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण है। इस दिन राज्य की कुल 121 सीटों पर मतदान होगा. चुनाव परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएँगे.
पिछला चुनाव परिणाम
2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के उम्मीदवार राम रतन सिंह ने यह सीट 47,979 मतों के अंतर से जीती थी. उन्हें 97,404 मत मिले, जो 48.74% मत प्रतिशत दर्शाता है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार सतीश कुमार को हराया, जिन्हें 59,230 मत (29.64%) प्राप्त हुए। लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के उम्मीदवार राकेश रोशन 24,947 मतों (12.48%) के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
2020: राम रतन सिंह (भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी)
2015: बीरेंद्र कुमार (राष्ट्रीय जनता दल)
2010: ललन कुमार (BJP)

