10000 रुपये ने बिगाड़ दिया महागठबंधन का खेल! सरकारी नौकरी भी नहीं बचा पाई तेजस्वी की लाज

Bihar Assembly Elections Result 2025 :चुनाव आयोग के अनुसार जदयू 79  सीटों पर आगे चल रही है, जबकि भाजपा 90 सीटों पर आगे चल रही है. एनडीए की सहयोगी लोजपा-आर को 20 सीटें मिलने का अनुमान है. जीतन राम मांझी की हम भी 4 सीटों पर आगे है.

Published by Divyanshi Singh

Bihar Assembly Elections 2025: बढ़ते रुझानों के साथ बिहार में NDA की जीत पक्की होती जा रही है. सुशासन बाबू एक बार फिर बिहार की सत्ता पर काबिज होते हुए दिख रहे हैं. वहीं शपथ ग्रहण की तारीख का एलान कर चुके तेजस्वी यादव को बड़ा झटका लगा है अब तक के रुझानों में राजद केवल 40 सीटों पर आगे चल रही है. ये आकड़े 2020 से बेहद कम हैं .उस समय राजद ने 78 सीटें जीतकर राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनी थी

90 सीटों पर आगे चल रही है BJP

चुनाव आयोग के अनुसार जदयू 79  सीटों पर आगे चल रही है, जबकि भाजपा 90 सीटों पर आगे चल रही है. एनडीए की सहयोगी लोजपा-आर को 20 सीटें मिलने का अनुमान है. जीतन राम मांझी की हम भी 4 सीटों पर आगे है.

2010 वाला हो सकता है हाल

इस तरह एनडीए 200 सीटों के आंकड़े की ओर बढ़ रहा है, लेकिन महागठबंधन 50 सीटों तक भी पहुंचता नहीं दिख रहा है. अगर ये रुझान नतीजों में तब्दील होते हैं, तो यह चुनाव राजद के लिए 2010 के चुनाव जैसा होगा, जब जदयू की लहर चली थी और राजद सिर्फ 22 सीटों पर सिमट गई थी.

इस लिहाज से यह तेजस्वी यादव के राजनीतिक करियर के लिए एक बड़ा झटका है. इसके अलावा, राहुल गांधी भी इस चुनाव में असफलताओं का सामना करते दिख रहे हैं. उन्होंने प्रचार अभियान का नेतृत्व किया, फिर भी कांग्रेस की मात्र पांच सीटों पर जीत एक बड़ा झटका है. कांग्रेस ने यहां 62 सीटों पर चुनाव लड़ा था. राजद की इस दुर्दशा के लिए जो 5 कारण बताएं जा रहे हैं वो इस प्रकार है.

लालू यादव की कमी

बिहार विधानसभा चुनाव में लालू यादव ने पृष्ठभूमि में काम किया लेकिन प्रचार से गायब रहे. इस बार, लालू फ़ैक्टर ने दो तरह से काम किया, और दोनों ही राजद के लिए नुकसानदेह साबित हुए. एक ओर लालू की भागीदारी की कमी ने समर्थकों को निराश किया. दूसरी ओर विरोधी “जंगल राज” का बहाना बनाकर लगातार लालू फ़ैक्टर की बात करते रहे, जिससे राजद को भी नुकसान हुआ.

पारिवारिक कलह

तेज प्रताप यादव ने यह चुनाव एक अलग पार्टी बनाकर लड़ा. उन्होंने न केवल खुद को खोया, बल्कि कई जगहों पर राजद को भी नुकसान पहुंचाया. तेज प्रताप के रुख ने राजद के नैरेटिव को सबसे ज़्यादा नुकसान पहुंचाया है. पारिवारिक कलह ने राजद को उसी तरह नुकसान पहुंचाया जैसे 2017 में उत्तर प्रदेश में सपा को झटका लगा था.

नीतीश और मोदी की जुगलबंदी

एनडीए ने शुरू से ही बेहतरीन तालमेल बनाए रखा. सीटों का स्पष्ट बंटवारा हो गया और समय रहते प्रचार अभियान तेज़ हो गया. इसके अलावा, नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के एक साथ मंच पर आने से मतदाताओं में विश्वास पैदा हुआ. इस बीच, महागठबंधन बिखरा हुआ दिखाई दिया, जहां लोग अलग-थलग होकर प्रचार कर रहे थे.

10,000 रुपया सरकारी नौकरी पर पड़ी भारी

तेजस्वी यादव ने इस चुनाव में हर परिवार के लिए एक सरकारी नौकरी का वादा किया था. कई अन्य महत्वपूर्ण वादे भी किए गए, लेकिन नीतीश कुमार की ₹10,000 की योजना इन वादों पर भारी पड़ गई.

सीटों के बंटवारे का विवाद

महागठबंधन के भीतर सीटों के बंटवारे का विवाद अनसुलझा रहा. लगभग एक दर्जन सीटों पर दोस्ताना मुकाबले की चर्चा हुई, लेकिन अंततः यही बातें हावी रहीं.

Divyanshi Singh
Published by Divyanshi Singh

Recent Posts

Aaj Ka Panchang: 20 जनवरी 2026, मंगलवार का पंचांग, यहां पढ़ें शुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

Aaj Ka Panchang: आज 20 जनवरी 2026 है. इस दिन माघ माह के शुक्ल पक्ष…

January 20, 2026

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026

BJP Presidents List: नितिन नबीन बनेंगे बीजेपी के अगले अध्यक्ष, यहां देखें 1980 से 2020 तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्षों की लिस्ट

BJP Party Presidents: 2019 तक BJP राष्ट्रीय संसद में प्रतिनिधित्व (303 सीटें) के मामले में…

January 19, 2026