Categories: व्यापार

Silver Storage Rules : लपक लो सस्ती हो गई चांदी… लेकिन पहले जान लें घर में रखने के नियम…!

Silver Storage Rules : भारत में घर में चांदी कितनी रख सकते हैं ये बहुत कम ही लोग जानते हैं. ऐसे में आज हम आपको इस बात की जानकारी देने वाले हैं, तो आइए जानते हैं-

Published by sanskritij jaipuria

Silver Storage Rules : भारत में सोना और चांदी सिर्फ गहनों का हिस्सा नहीं हैं, बल्कि निवेश के लिए भी अहम साधन माने जाते हैं. हाल ही में सोने की कीमतों में तेजी देखी गई, वहीं चांदी की चमक भी बढ़ गई. लेकिन दीवाली के बाद दोनों धातुओं के दामों में गिरावट आई है. उदाहरण के तौर पर, शुक्रवार को चांदी 4100 रुपए प्रति किलोग्राम तक सस्ती हो गई. विशेषज्ञों का मानना है कि ये निवेश करने का अच्छा मौका हो सकता है. इस लेख में हम जानेंगे कि घर में कितनी चांदी रखी जा सकती है, इससे मिलने वाले मुनाफे पर टैक्स कैसे लगता है और मौजूदा बाजार दरें क्या हैं.

घर में चांदी रखने के नियम

घर में चांदी रखने को लेकर आम धारणा है कि इसकी कोई सीमा होती है, लेकिन असल में इनकम टैक्स विभाग ने ऐसा कोई नियम नहीं बनाया है. इसका मतलब ये है कि अगर आप चांदी कानूनी तरीके से खरीदते हैं और आपके पास बिल या इनवॉइस है, तो आप जितनी चाहें उतनी चांदी रख सकते हैं.

हालांकि, सावधानी जरूरी है. अगर टैक्स सर्वे या छापेमारी के दौरान आपके पास बड़ी मात्रा में चांदी मिले और खरीद का सबूत न हो, तो उस पर सवाल उठ सकता है. ऐसी स्थिति में चांदी जब्त भी की जा सकती है. इसलिए हमेशा खरीद के दस्तावेज संभालकर रखें.

चांदी बेचने पर टैक्स

चांदी बेचकर होने वाला मुनाफा इनकम टैक्स के दायरे में आता है. टैक्स की दर इस बात पर निर्भर करती है कि आपने चांदी कितने समय तक रखी.

 शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन (STCG): अगर आप चांदी तीन साल से कम समय में बेचते हैं, तो मुनाफा आपकी सामान्य आय में जोड़कर टैक्स लगाया जाता है.
 लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन (LTCG): अगर आपने चांदी तीन साल से ज्यादा रखी और फिर बेची, तो यह लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन माना जाएगा. इस पर 20% टैक्स लगेगा और इंडेक्सेशन बेनिफिट भी मिलेगा, जिससे महंगाई का असर घट जाएगा.

Related Post

सिक्के, बर्तन और डिजिटल सिल्वर

चांदी के सिक्के, बर्तन या ज्वैलरी बेचते समय भी यही टैक्स नियम लागू होते हैं. इसलिए खरीदते समय बिल संभाल कर रखना बेहद जरूरी है.

अगर आपने SILVER ETF या डिजिटल सिल्वर में निवेश किया है, तो उस पर भी वही टैक्स नियम लागू होंगे जो फिजिकल सिल्वर पर हैं. साफ-सुथरी और कानूनी खरीद पर ही निवेश करना सुरक्षित है.

चांदी की वर्तमान कीमत

बाजार में चांदी के दामों पर नजर डालें तो मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर शुक्रवार रात 9 बजे तक चांदी 792 रुपए प्रति किलोग्राम गिरकर 1,47,720 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) पर एक किलो चांदी की कीमत 1,47,033 रुपए तक गिर गई, जो पिछले दिन 1,51,200 रुपए थी. विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में चांदी में और गिरावट देखने को मिल सकती है, इसलिए निवेशकों को धैर्य से काम लेना चाहिए.

sanskritij jaipuria

Recent Posts

Rath Saptami 2026: जनवरी में इस दिन मनाई जाएगी रथ सप्तमी, जानें इस दिन का महत्व और शुभ मुहूर्त

Rath Saptami 2026: रथ सप्तमी का पर्व ग्रहों के राजा सूर्य देव को समर्पित है.…

January 20, 2026

Premanand Ji Maharaj: सच्ची भक्ति परिस्थिति बदलने से आती है या दृष्टि बदलने से, जानें प्रेमनंद जी महाराज से

Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज के अनमोल वचन लोगों को उनके जीवन के प्रेरित…

January 20, 2026

अक्षय कुमार बाल-बाल बचे! ऑटो से भिड़ी एस्कॉर्ट कार, ट्विंकल खन्ना भी थीं मौजूद-VIDEO

Akshay Kumar Car Accident: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार के काफिले की गाड़ी के साथ सोमवार…

January 20, 2026