Categories: व्यापार

PM Kisan Scheme: किसानों को मिली बड़ी राहत! पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त हुई जारी

PM Kisan Scheme: हमारे देश के करोड़ों किसानों (Millions of farmers) का लंबा इंतजार अब पूरी तरह से खत्म हो चुका है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के तहत, 21वीं किस्त (21st Installment) देशभर के किसानों को जारी हो चुकी है.

Published by Anshika thakur

PM Kisan Yojana: देशभर के करोड़ों लोगों का आखिरकार लंबा इंतजार अब पूरी तरह से खत्म हो चुका है. हम ऐसा इसलिए बोल रहे हैं क्यों कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के तहत देशभर के किसानों को 21वीं किस्त अब जारी हो चुकी है. किस्त जारी होने के बाद से किसानों के चेहरों पर मुस्कान देखने को मिल रही है. तो वहीं, दूसरी तरफ केंद्र सरकार ने इस महत्वपूर्ण किस्त को किसानों के बैंक खातों में सफलतापूर्वक ट्रांसफर कर दिया है. 

देशभर के किसानों को खाते में आए पैसे

पीएम किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट पर की गई घोषणा के मुताबिक,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक विशाल राशि यानी 18 हजार करोड़ रुपये  डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए देश के 9 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी किसान परिवारों के खातों में सीधे ट्रांसफर कर दिए हैं. यह राशि सीधे किसानों के खातों में अब पूरी तरह से जमा हो गई है, जिसके बाद से किसानों के चेहरों पर खुशी की लहर देखने को मिल रही है. इस राशि के जरिए किसान अपनी कृषि और अन्य जरूरतों को बेहद ही आसानी से पूरा कर सकेंगे. 

किस्त की घोषणा से किसानों को मिली राहत

इस किस्त की घोषणा से फिलहाल किसानों ने राहत की सांस जरूर ली है. एक लंबे इंतजार के बाद जब किसानों ने पहले दिवाली और फिर बिहार चुनावों के आस-पास किस्त आने की उम्मीद लगाई थी, जो अब पूरी हो चुकी है. चलिए जानते हैं आखिर क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजना.

क्या है पीएम किसान योजना?

यह केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है. इसे 1 दिसंबर साल 2018 में किसानों के लिए शुरू किया गया था. इस योजना जरिए देशभर के किसान परिवारों को आय सहायता यानी हर महीने पर 2 हजार रुपये और सालाना 6 हजार रुपये उनके खातों में ट्रांसफर किए जाएंगे. 
 
क्या है योजना का मुख्य उद्देश्य? 

Related Post

इस योजना का मुख्य उद्देश्य केवल देशभर के सभी किसान परिवारों को एक निश्चित आय सहायता प्रदान करके उनकी आय में वृद्धि करना और साथ ही भारतीय कृषि क्षेत्र को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है. 

इस योजना के लिए कौन हैं पात्र ? 

भारत के वे नागरिक इस योजना के लिए पात्र हैं जिनके पास अधिकतम 2 हेक्टेयर यानी लगभग 5 एकड़ कृषि योग्य भूमि हो और जो पहले से ही पीएम-किसान योजना के तहत पंजीकृत नहीं की गई हो. लेकिन, संस्थागत भूमि धारकों और उच्च आय वर्ग के कुछ व्यक्तियों को अपात्र माना जाता है. 

योजना के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

इस योजना के लिए किसान पीएम-किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ‘फार्मर कॉर्नर’ के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके साथ ही राज्य कृषि विभाग के कार्यालयों और कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर भी रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है.

Anshika thakur

Recent Posts

अक्षय कुमार बाल-बाल बचे! ऑटो से भिड़ी एस्कॉर्ट कार, ट्विंकल खन्ना भी थीं मौजूद-VIDEO

Akshay Kumar Car Accident: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार के काफिले की गाड़ी के साथ सोमवार…

January 20, 2026

सऊदी में मिले 1800 साल पुराने चीते के कंकाल, हड्डियां देख फटी रह गईं वैज्ञानिकों की आंखें

Cheetah Mummies: वैज्ञानिकों ने उत्तरी सऊदी अरब के अरार शहर के पास पुरानी गुफाओं से…

January 20, 2026

Aaj Ka Panchang: 20 जनवरी 2026, मंगलवार का पंचांग, यहां पढ़ें शुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

Aaj Ka Panchang: आज 20 जनवरी 2026 है. इस दिन माघ माह के शुक्ल पक्ष…

January 20, 2026

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026