Categories: व्यापार

धनलक्ष्मी लॉटरी का बड़ा मौका! बस एक टिकट और घर बैठे बन सकते हैं करोड़पति

12 नवंबर 2025 को धनलक्ष्मी डीएल 26 लॉटरी का ड्रॉ बेकरी जंक्शन के पास गोर्की भवन में किया जाएगा. विजेताओं में पहले इनाम के तौर पर 1 करोड़ रुपये दिया जाएगा.

Published by Anshika thakur

Dhanalakshmi DL 26 Lottery 2025: 12 नवंबर 2025 को धनलक्ष्मी डीएल 26 लॉटरी का ड्रॉ बेकरी जंक्शन के पास गोर्की भवन में किया जाएगा. विजेताओं में पहले इनाम के तौर पर 1 करोड़ रुपये दिया जाएगा, जबकि दूसरा इनाम 30 लाख रुपये और तीसरा 5 लाख रुपये रहेगा. जिनके नाम नहीं निकलेंगे, उन्हें 5,000 रुपये का कॉन्सोलेशन प्राइज मिलेगा.

जानें धनलक्ष्मी डीएल 26 लॉटरी  का अंक के अनुसार प्राइज

पहला पुरस्कार – 1,00,00,000 रुपये

कॉन्सोलेशन पुरस्कार – 5,000 रुपये

दूसरा पुरस्कार – 30,00,000 रुपये

तीसरा  पुरस्कार – 5,00,000  रुपये

चौथा पुरस्कार – 5,000 रुपये

पांचवां पुरस्कार – 2,000 रुपये

छठा पुरस्कार – 1,000 रुपये

सातवां पुरस्कार – 500 रुपये

Related Post

आठवां पुरस्कार – 200 रुपये

नौवां पुरस्कार – 100 रुपये

जानें धनलक्ष्मी डीएल 26 लॉटरी का इनाम कैसे क्लेम करें?

धनलक्ष्मी डीएल 26 लॉटरी जीतने वालों को अपने टिकट नंबर आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करने होंगे और 30 दिनों के अंदर टिकट जमा करना होगा. 

अगर इनाम 5,000 रुपये से ज्यादा है तो विजेता को टिकट जिला लॉटरी ऑफिस या राज्य निदेशालय में जमा करना पड़ेगा.

5,000 रुपये तक के पुरस्कार पाने के लिए लॉटरी एजेंट या रिटेलर से संपर्क किया जा सकता है.

दावा करने से पहले टिकट की जांच केरल लॉटरी बारकोड स्कैनर से करना जरूरी है.

कटौतियां और कमीशन

टैक्स: सरकार के नियमों के मुताबिक इनाम की राशि पर 30% टैक्स लगाया जाएगा.

एजेंट कमीशन: जीत की राशि पर टिकट एजेंट को 10% कमीशन दिया जाएगा. 

सट्टेबाजी  से पहले जरूर जानें ये अहम बातें

जुआ और सट्टेबाजी से बचना चाहिए क्योंकि इनमें आर्थिक और मानसिक नुकसान का खतरा रहता है. जुआ लत का रूप ले सकता है जिससे तनाव और आर्थिक दिक्कतें बढ़ जाती हैं. जल्दी अमीर बनने का मौका भले ही लुभाए लेकिन इसके बुरे असर लंबे समय तक रहते हैं.

Anshika thakur

Recent Posts

Dhirendra Shastri: ‘नहीं बचेगा कोई हिंदू’, RSS के सम्मेलन में ये क्या बोल गए धीरेंद्र शास्त्री

Dhirendra Shastri: धीरेंद्र शास्त्री अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में घिरे रहते हैं. वहीं…

January 20, 2026