Categories: व्यापार

डीए बढ़ने के बाद कितनी हो जाएगी आपकी सैलरी, GPF में होगा कितना कॉन्ट्रिब्यूशन, यहां जानें हर एक बात

7th Pay Commission: केंद्र की मोदी सरकार ने 3 प्रतिशत DA बढ़ाने का फैसला लिया है. जिसके बाद 49.19 लाख मौजूदा कर्मचारियों और 68.72 लाख पेंशनर्स को कितना लाभ मिलेगा. आइए विस्तार से जानते हैं.

Published by Sohail Rahman

DA Hike: दिवाली से पहले केंद्र की मोदी सरकार ने आम लोगों के लेकर केंद्रीय कर्मचारियों तक को बेहतरीन तोहफा दिया. आम लोगों की बात करें तो GST की दरों में भारी कटौती की गई है. वहीं, अगर केंद्रीय कर्मचारियों की बात करें तो उम्मीद जताई जा रही है कि केंद्र सरकार जनवरी 2026 तक 8th Pay Commission लागू कर सकते हैं. हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि 8th Pay Commission लागू होते-होते 2028 तक का भी समय लग रहा है. विशेषज्ञ पिछले वेतन आयोग के गठन में लगने वाले समय को देखते हुए ऐसा कह रहे हैं.

केंद्र सरकार ने DA-DR Hike का किया एलान

इसके अलावा, केंद्र की मोदी सरकार ने दिवाली से पहले लाखों केंद्रीय कर्मचर‍ियों और पेंशनर्स को बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल, केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के ल‍िए डीए / डीआर हाइक (DA Hike / DR Hike) का एलान कर द‍िया है. द‍िवाली से पहले होने वाले इस एलान के तहत कर्मचारि‍यों का महंगाई भत्ता 3 प्रत‍िशत बढ़ाने पर सहमत‍ि बनी है. इसी तरह, पेंशनर्स को भी महंगाई राहत पर 3 प्रत‍िशत का लाभ मिलने की उम्मीद है. इसके बाद महंगाई भत्‍ता (DA) / महंगाई राहत (DR) पहले के 55 प्रत‍िशत से बढ़कर 58 प्रत‍िशत हो जाएगा. सरकार की तरफ से डीए में की गई बढ़ोतरी 1 अक्‍टूबर 2025 से लागू कर दी गई है. लेक‍िन इस बदलाव को 1 जुलाई 2025 से प्रभावी माना जाएगा.

कितने लाख कर्मचारियों को मिलेगा फायदा?

पीआईबी (PIB) की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल का यह फैसला कीमत में हुई बढ़ोतरी (महंगाई) की भरपाई करने के मकसद से लिया गया है. इस फैसले से 49.19 लाख मौजूदा कर्मचारियों और 68.72 लाख पेंशनर्स को फायदा म‍िलेगा. महंगाई भत्‍ता (DA) केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए खास जर‍िया है, जो उन्‍हें बढ़ती महंगाई के हिसाब से अपनी बेस‍िक सैलरी को मैनेज करने में मदद करता है. केंद्र सरकार द्वारा हर साल दो बार डीए में इजाफा क‍िया जाता है. जनवरी 2025 के लिए डीए 2 प्रतिशत था, जिससे इसे 53 प्रतिशत से बढ़ाकर 55 प्रतिशत कर द‍िया गया था. जोकि अब 3 प्रतिशत की हाइक के बाद यह 58 प्रतिशत हो जाएगा.

Related Post

इनहैंड क‍ितनी बढ़कर आएगी सैलरी?

अब जब केंद्र की मोदी सरकार ने 3 प्रत‍िशत डीए बढ़ाने का फैसला लिया है तो अध‍िकतर कर्मचार‍ियों का सवाल यह है क‍ि आख‍िर इनहैंड क‍ितना पैसा बढ़कर आएगा? इसके ल‍िए आपको डीए कैलकुलेशन करनी जरूरी होती है. 3 प्रत‍िशत डीए बढ़ने के साथ ही यह बढ़कर 58 प्रत‍िशत हो गया है. डीए बढ़ने के बाद 20000 रुपये से 1.50 लाख रुपये के बीच बेस‍िक सैलरी वाले कर्मचारियों की मंथली सैलरी में कितनी बढ़ोतरी होने की उम्‍मीद है.

यह भी पढ़ें :-

Tomato Seeds Price: लाल टमाटर की उफान! चांदी जैसा महंगा, एक किलो का दाम जानकर रह जाएंगे दंग

आधुनिक टाउनशिप के मामले में गुड़गांव-नोएडा को पछाड़ देगा ये शहर, सस्ते दाम में लोगों को मिलेंगे प्लॉट; यहां जाने सारी डिटेल्स

Sohail Rahman
Published by Sohail Rahman

Recent Posts

Rath Saptami 2026: जनवरी में इस दिन मनाई जाएगी रथ सप्तमी, जानें इस दिन का महत्व और शुभ मुहूर्त

Rath Saptami 2026: रथ सप्तमी का पर्व ग्रहों के राजा सूर्य देव को समर्पित है.…

January 20, 2026

Premanand Ji Maharaj: सच्ची भक्ति परिस्थिति बदलने से आती है या दृष्टि बदलने से, जानें प्रेमनंद जी महाराज से

Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज के अनमोल वचन लोगों को उनके जीवन के प्रेरित…

January 20, 2026