DA Hike: दिवाली से पहले केंद्र की मोदी सरकार ने आम लोगों के लेकर केंद्रीय कर्मचारियों तक को बेहतरीन तोहफा दिया. आम लोगों की बात करें तो GST की दरों में भारी कटौती की गई है. वहीं, अगर केंद्रीय कर्मचारियों की बात करें तो उम्मीद जताई जा रही है कि केंद्र सरकार जनवरी 2026 तक 8th Pay Commission लागू कर सकते हैं. हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि 8th Pay Commission लागू होते-होते 2028 तक का भी समय लग रहा है. विशेषज्ञ पिछले वेतन आयोग के गठन में लगने वाले समय को देखते हुए ऐसा कह रहे हैं.
केंद्र सरकार ने DA-DR Hike का किया एलान
इसके अलावा, केंद्र की मोदी सरकार ने दिवाली से पहले लाखों केंद्रीय कर्मचरियों और पेंशनर्स को बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल, केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए डीए / डीआर हाइक (DA Hike / DR Hike) का एलान कर दिया है. दिवाली से पहले होने वाले इस एलान के तहत कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 3 प्रतिशत बढ़ाने पर सहमति बनी है. इसी तरह, पेंशनर्स को भी महंगाई राहत पर 3 प्रतिशत का लाभ मिलने की उम्मीद है. इसके बाद महंगाई भत्ता (DA) / महंगाई राहत (DR) पहले के 55 प्रतिशत से बढ़कर 58 प्रतिशत हो जाएगा. सरकार की तरफ से डीए में की गई बढ़ोतरी 1 अक्टूबर 2025 से लागू कर दी गई है. लेकिन इस बदलाव को 1 जुलाई 2025 से प्रभावी माना जाएगा.
कितने लाख कर्मचारियों को मिलेगा फायदा?
पीआईबी (PIB) की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल का यह फैसला कीमत में हुई बढ़ोतरी (महंगाई) की भरपाई करने के मकसद से लिया गया है. इस फैसले से 49.19 लाख मौजूदा कर्मचारियों और 68.72 लाख पेंशनर्स को फायदा मिलेगा. महंगाई भत्ता (DA) केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए खास जरिया है, जो उन्हें बढ़ती महंगाई के हिसाब से अपनी बेसिक सैलरी को मैनेज करने में मदद करता है. केंद्र सरकार द्वारा हर साल दो बार डीए में इजाफा किया जाता है. जनवरी 2025 के लिए डीए 2 प्रतिशत था, जिससे इसे 53 प्रतिशत से बढ़ाकर 55 प्रतिशत कर दिया गया था. जोकि अब 3 प्रतिशत की हाइक के बाद यह 58 प्रतिशत हो जाएगा.
इनहैंड कितनी बढ़कर आएगी सैलरी?
अब जब केंद्र की मोदी सरकार ने 3 प्रतिशत डीए बढ़ाने का फैसला लिया है तो अधिकतर कर्मचारियों का सवाल यह है कि आखिर इनहैंड कितना पैसा बढ़कर आएगा? इसके लिए आपको डीए कैलकुलेशन करनी जरूरी होती है. 3 प्रतिशत डीए बढ़ने के साथ ही यह बढ़कर 58 प्रतिशत हो गया है. डीए बढ़ने के बाद 20000 रुपये से 1.50 लाख रुपये के बीच बेसिक सैलरी वाले कर्मचारियों की मंथली सैलरी में कितनी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें :-

