Categories: व्यापार

अगर आप भी करते हैं Credit card इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान! भूल के भी न करें ये 7 चीजें वरना पड़ेगा महंगा

क्रेडिट कार्ड से मिला पैसा असली फ्री मनी नहीं बल्कि एक तरह का छोटा लोन होता है जिसे समय पर लौटाना बहुत जरूरी होता है. एक छोटी गलती ब्याज बढ़ाने के साथ-साथ सिबिल स्कोर भी गिरा सकती है.

Published by Anshika thakur

Credit Card: आज के समय में लगभग हर किसी के पास कई क्रेडिट कार्ड होते हैं. ऑफर, रिवॉर्ड और कैशबैक पाने के चक्कर में हम क्रेडिट कार्ड का खूब इस्तेमाल करते हैं, पर सही तरीके से न इस्तेमाल किया जाए तो यही मुसीबत बन जाता है.

क्रेडिट कार्ड से मिला पैसा असली फ्री मनी नहीं बल्कि एक तरह का छोटा लोन होता है जिसे समय पर लौटाना बहुत जरूरी होता है. एक छोटी गलती ब्याज बढ़ाने के साथ-साथ सिबिल स्कोर भी गिरा सकती है. चलिए समझते हैं वो सात बातें जिनका ध्यान रखकर आप अपना कार्ड और क्रेडिट दोनों संभाल सकते हैं.

1. तय तारीख के बाद बिल चुकाना

समय पर कार्ड बिल न चुकाने पर बैंक तुरंत चार्ज लगाना शुरू कर देता है. अगर आप बार-बार बिल देर से भरते हैं तो ब्याज 36% तक बढ़ सकता है और आपका सिबिल स्कोर भी नीचे चला जाता है. 

Tip: बिल की तारीख याद रखने के लिए मोबाइल कैलेंडर इस्तेमाल करें या ऑटो-पे ऑन कर दें.

2. केवल ‘Minimum Due Amount’ चुकाना

बहुत से लोग मानते हैं कि सिर्फ मिनिमम राशि भरना ही काफी है. लेकिन वास्तव में बकाया अमाउंट पर लगातार ब्याज जोड़ता रहता है. धीरे-धीरे यह पैसा दोगुना हो सकता है.

Tip: हमेशा कुल राशि का भुगतान करें मिनिमम अमाउंट भरना पर्याप्त नहीं है.

3. कार्ड की पूरी सीमा तक खर्च करना

अपनी कुल लिमिट का ज्यादातर हिस्सा खर्च करने पर लेंडर्स को लगता है कि आप पर कर्ज का बोझ है. इसका असर यह होता है कि आपका कार्ड इस्तेमाल का रेशियो बढ़ता है और स्कोर घटता है.

Tip: ध्यान रखें कि कार्ड की लिमिट का सिर्फ 30% तक ही खर्च करें

Related Post

4. Cash निकालना

जैसे ही आप कार्ड से कैश निकालते हैं ब्याज तुरंत शुरू हो जाता है. साथ ही आपको कैश एडवांस फी भी चुकानी पड़ती है. इसका असर यह होता है कि बिल तेजी से बढ़ता है.

Tip: कैश की जरूरत हो तो बैंक से डेबिट कार्ड या यूपीआई से पैसे निकालें

5. हर खरीदारी के लिए EMI पेमेंट करना

हर छोटी खरीद को EMI में बदल देना खतरनाक साबित हो सकता है. छोटे-छोटे EMI जमा होने पर हर महीने आपकी कमाई का बड़ा हिस्सा कट जाता है.

Tip: छोटी-छोटी खरीद पर EMI न चुनें इसे सिर्फ बड़े खर्च के लिए रखें.

6. ऑफर्स और रिवॉर्ड्स के चक्कर में ज्यादा खर्च करना

हम अक्सर सिर्फ इनाम या छूट के लिए खरीदारी कर लेते हैं जबकि सच में जरूरत नहीं होती. इसका असर यह होता है कि बजट बिगड़ जाता है और बिल देखकर महीने के आखिर में हैरानी होती है.

Tip: खरीदारी से पहले यह देखें कि आपको वाकई इसकी जरूरत है या सिर्फ डिस्काउंट का लालच है

7. एक से अधिक कार्ड्स रखना

अगर आपके पास कई क्रेडिट कार्ड हैं तो उनके बिल की तारीख याद रखना मुश्किल हो जाता है. एक भी बिल देर से भरने पर फीस और ब्याज लगने लगते हैं.

Tip: केवल 1-2 कार्ड रखें जिन्हें इस्तेमाल करना और संभालना आसान हो.

Anshika thakur
Published by Anshika thakur

Recent Posts

Dhurandhar के नेगेटिव कैंपेन पर भड़कीं यामी गौतम, कहा- राक्षस सबको काटेगा, इंडस्ट्री को दीमक…

Yami Gautam on Dhurandhar Controversy: रणवीर सिंह स्टारर खूब सारी कंट्रोवर्सी के बीच सिनेमाघरों में…

December 5, 2025

Parenting Tips: बच्चों को उल्टी दस्त आने पर क्या करें? पीडियाट्रिशियन ने बताया इसे ठीक करने का आसान तरीका

Parenting Tips: पीडियाट्रिशियन कहती हैं, जब बच्चे को उल्टी-दस्त, फीवर, स्टमक इंफेक्शन हो सकता है.…

December 5, 2025

Bride Groom and Friend Dance: दोस्त की शादी में दिल खोल कर नाचा शख्स, दूल्हा भी हुआ आउट ऑफ कंट्रोल, Video वायरल

Bride Groom and Friend Dance At Wedding: पंजाबी शादी में दूल्हा, दुल्हन और दोस्त ने…

December 5, 2025

Guru Gochar 2025: गुरु मिथुन राशि में वक्री, इन राशियों को 1 जून तक देंगे लाभ

Guru Gochar 2025: गुरु देव बृहस्पति बुध की राशि मिथुन में आज यानि 5 दिसंबर…

December 5, 2025