Categories: व्यापार

अगर आप भी करते हैं Credit card इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान! भूल के भी न करें ये 7 चीजें वरना पड़ेगा महंगा

क्रेडिट कार्ड से मिला पैसा असली फ्री मनी नहीं बल्कि एक तरह का छोटा लोन होता है जिसे समय पर लौटाना बहुत जरूरी होता है. एक छोटी गलती ब्याज बढ़ाने के साथ-साथ सिबिल स्कोर भी गिरा सकती है.

Published by Anshika thakur

Credit Card: आज के समय में लगभग हर किसी के पास कई क्रेडिट कार्ड होते हैं. ऑफर, रिवॉर्ड और कैशबैक पाने के चक्कर में हम क्रेडिट कार्ड का खूब इस्तेमाल करते हैं, पर सही तरीके से न इस्तेमाल किया जाए तो यही मुसीबत बन जाता है.

क्रेडिट कार्ड से मिला पैसा असली फ्री मनी नहीं बल्कि एक तरह का छोटा लोन होता है जिसे समय पर लौटाना बहुत जरूरी होता है. एक छोटी गलती ब्याज बढ़ाने के साथ-साथ सिबिल स्कोर भी गिरा सकती है. चलिए समझते हैं वो सात बातें जिनका ध्यान रखकर आप अपना कार्ड और क्रेडिट दोनों संभाल सकते हैं.

1. तय तारीख के बाद बिल चुकाना

समय पर कार्ड बिल न चुकाने पर बैंक तुरंत चार्ज लगाना शुरू कर देता है. अगर आप बार-बार बिल देर से भरते हैं तो ब्याज 36% तक बढ़ सकता है और आपका सिबिल स्कोर भी नीचे चला जाता है. 

Tip: बिल की तारीख याद रखने के लिए मोबाइल कैलेंडर इस्तेमाल करें या ऑटो-पे ऑन कर दें.

2. केवल ‘Minimum Due Amount’ चुकाना

बहुत से लोग मानते हैं कि सिर्फ मिनिमम राशि भरना ही काफी है. लेकिन वास्तव में बकाया अमाउंट पर लगातार ब्याज जोड़ता रहता है. धीरे-धीरे यह पैसा दोगुना हो सकता है.

Tip: हमेशा कुल राशि का भुगतान करें मिनिमम अमाउंट भरना पर्याप्त नहीं है.

3. कार्ड की पूरी सीमा तक खर्च करना

अपनी कुल लिमिट का ज्यादातर हिस्सा खर्च करने पर लेंडर्स को लगता है कि आप पर कर्ज का बोझ है. इसका असर यह होता है कि आपका कार्ड इस्तेमाल का रेशियो बढ़ता है और स्कोर घटता है.

Tip: ध्यान रखें कि कार्ड की लिमिट का सिर्फ 30% तक ही खर्च करें

Related Post

4. Cash निकालना

जैसे ही आप कार्ड से कैश निकालते हैं ब्याज तुरंत शुरू हो जाता है. साथ ही आपको कैश एडवांस फी भी चुकानी पड़ती है. इसका असर यह होता है कि बिल तेजी से बढ़ता है.

Tip: कैश की जरूरत हो तो बैंक से डेबिट कार्ड या यूपीआई से पैसे निकालें

5. हर खरीदारी के लिए EMI पेमेंट करना

हर छोटी खरीद को EMI में बदल देना खतरनाक साबित हो सकता है. छोटे-छोटे EMI जमा होने पर हर महीने आपकी कमाई का बड़ा हिस्सा कट जाता है.

Tip: छोटी-छोटी खरीद पर EMI न चुनें इसे सिर्फ बड़े खर्च के लिए रखें.

6. ऑफर्स और रिवॉर्ड्स के चक्कर में ज्यादा खर्च करना

हम अक्सर सिर्फ इनाम या छूट के लिए खरीदारी कर लेते हैं जबकि सच में जरूरत नहीं होती. इसका असर यह होता है कि बजट बिगड़ जाता है और बिल देखकर महीने के आखिर में हैरानी होती है.

Tip: खरीदारी से पहले यह देखें कि आपको वाकई इसकी जरूरत है या सिर्फ डिस्काउंट का लालच है

7. एक से अधिक कार्ड्स रखना

अगर आपके पास कई क्रेडिट कार्ड हैं तो उनके बिल की तारीख याद रखना मुश्किल हो जाता है. एक भी बिल देर से भरने पर फीस और ब्याज लगने लगते हैं.

Tip: केवल 1-2 कार्ड रखें जिन्हें इस्तेमाल करना और संभालना आसान हो.

Anshika thakur
Published by Anshika thakur

Recent Posts

अक्षय कुमार बाल-बाल बचे! ऑटो से भिड़ी एस्कॉर्ट कार, ट्विंकल खन्ना भी थीं मौजूद-VIDEO

Akshay Kumar Car Accident: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार के काफिले की गाड़ी के साथ सोमवार…

January 20, 2026

सऊदी में मिले 1800 साल पुराने चीते के कंकाल, हड्डियां देख फटी रह गईं वैज्ञानिकों की आंखें

Cheetah Mummies: वैज्ञानिकों ने उत्तरी सऊदी अरब के अरार शहर के पास पुरानी गुफाओं से…

January 20, 2026

Aaj Ka Panchang: 20 जनवरी 2026, मंगलवार का पंचांग, यहां पढ़ें शुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

Aaj Ka Panchang: आज 20 जनवरी 2026 है. इस दिन माघ माह के शुक्ल पक्ष…

January 20, 2026

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026