Categories: व्यापार

8th Pay Commission: बिहार चुनाव से पहले करोड़ो केंद्रीय कर्मचारियों को मिल सकती है खुशखबरी, आयोग के गठन को लेकर आया बड़ा अपडेट

8th Pay Commission: इस आयोग के गठन का उद्देश्य लगभग 1.18 करोड़ केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के वेतन और पेंशन ढांचे की समीक्षा करना और संशोधित सिफ़ारिशें करना है.

Published by Divyanshi Singh

8th Pay Commission Panel Update: बिहार चुनाव से पहले केंद्र सरकार बड़ा एलान कर सकती है. बताया जा रहा है कि सरकार अगले हफ्ते 8वें वेतन आयोग के गठन का एलान कर सकती है. बता दें कि केंद्र सरकार ने 16 जनवरी, 2025 को  8वें वेतन आयोग की मंजूरी दी थी.  इस आयोग के गठन का उद्देश्य लगभग 1.18 करोड़ केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के वेतन और पेंशन ढांचे की समीक्षा करना और संशोधित सिफ़ारिशें करना है.

8वां वेतन आयोग क्या करेगा?

मीडिया रिपोर्ट को माने तो सरकार ने आयोग के कार्यक्षेत्र और इसके अध्यक्ष व सदस्यों के नामों को लगभग अंतिम रूप दे दिया है. यह आयोग केंद्र सरकार के कर्मचारियों के वेतन, भत्ते, पेंशन और अन्य लाभों की समीक्षा करेगा और आने वाले वर्षों के लिए एक नए वेतन ढांचे की सिफ़ारिश करेगा.

कितने समय में अपनी रिपोर्ट पेश करेगा आयोग?

बता दें कि आयोग को अपनी रिपोर्ट सौंपने में छह से 12 महीने लगने की उम्मीद है. सरकार इसे 1 जनवरी, 2026 से पूर्वव्यापी रूप से लागू करने की योजना बना रही है, यानी नया वेतन ढांचा उसी तारीख से प्रभावी माना जाएगा.

Related Post

वेतन आयोग का प्रभाव

बता दें कि नया वेतन आयोग लागू होने के बाद कर्मचारियों के वेतन और पेंशन में वृद्धि हो जाता है. जिससे बाजार में खपत और मांग बढ़ती है. हालांकि सरकार के उपर इसका वित्तीय बोझ पड़ता है.

सातवें वेतन आयोग

बता दें कि सातवें वेतन आयोग का गठन 2014 में हुआ था. इस आयोग ने 18 महीनों के भीतर अपनी रिपोर्ट दे दी थी. जिसके बाद 2016 में इन सिफारिशों के परिणामस्वरूप वेतन और पेंशन में औसतन 23.55 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी. इससे सराकार को सलाना ₹1.02 लाख करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ा था.

8th Pay Commission के बाद दोगुना से भी ज्यादा बढ़ जाएगी कर्मचारियों की सैलरी? फिटमेंट फैक्टर को लेकर सामने आई बड़ी अपडेट

Divyanshi Singh

Recent Posts

Viral Video: 19 मिनट और 7 मिनट के बाद कर्नाटक के अफसर के वायरल वीडियो से हड़कंप, देशभर में हो रही बदनामी

karnataka officer Obscene videos: कर्नाटक पुलिस के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस DGP (सिविल राइट्स एनफोर्समेंट)…

January 20, 2026

Salman Khan ने नहीं काटा विवेक ओबेरॉय का पत्ता, जानें क्या है इंडस्ट्री छोड़ने की असली वजह?

Vivek Oberoi: विवेक ओबेरॉय अपनी एक्टिंग स्किल के लिए जानी जाती है. मगर उन्होंने अचानक…

January 20, 2026