Patna Metro Fare: पटना बिहार की राजधानी है, जहां से रोजाना लाखों लोग विभिन्न कारणों से पटना शहर के केंद्र की ओर आते-जाते हैं. मेट्रो सेवा शुरू होने के बाद पटना में यात्रा बहुत ही सरल और सुविधाजनक हो गई है. पहले जहां इस दूरी को तय करने में कई घंटे लग जाते थे, वहीं अब मेट्रो की मदद से यह समय काफी कम हो गया है. पटना 24वां शहर है, जो मेट्रो नेटवर्क से जुड़ा दैनिक यात्रियों के लिए यह किराया थोड़ा ज्यादा है. दो स्टेशनों के बीच यात्रा का किराया ₹15 से शुरू होगा और जबकि पूरे मार्ग का अधिकतम किराया ₹30 है.
4.3 किलोमीटर के इस मेट्रो रूट में एक से दूसरे स्टेशन के बीच जाने पर न्यूनतम 15 रुपये और पूरे मेट्रो रूट का किराया 30 रुपये होगा. जबकि दिल्ली मेट्रो में दो किलोमीटर तक का न्यूनतम किराया 11 रुपये है और 2 से 5 किलोमीटर के लिए 20 रुपये किराया है.
बिहार मेट्रो में कितने यात्री सफर कर सकते हैं?
बिहार की राजधानी पटना में चलने वाले इस मेट्रो ट्रेन में अधिकतम 900 यात्री सवार हो सकेंगे। इसके अलावा ये भी जानकारी सामने आ रही है कि खड़े होने के लिए भी इस मेट्रो में पर्याप्त जगह हैं और यह मेट्रो पूरे दिन भर में 40 से 42 चक्कर लगाएगी. जिससे अधिक से अधिक यात्री इसका लाभ उठा सके.
कब बना था पटना मेट्रो का प्लान?
पटना मेट्रो के प्लान को नीतीश कुमार की कैबिनेट ने 11 जून 2013 को मंजूरी दी थी और इसे केंद्र सरकार ने जून 2014 में हरी झंडी दिखाई और पांच चरणों का निर्माण प्लान मंजूर किया गया. उसके बाद पीएम मोदी ने 17 फरवरी 2019 को पहले मेट्रो कॉरिडोर की आधारशिला रखी थी.
संस्कृति के साथ मेट्रो
यात्रियों को अपने सफर के दौरान एक सांस्कृतिक अनुभव मिलेगा. क्योंकि मेट्रो के डिब्बों को बिहार की चित्रकला शैली मधुबनी से प्रेरित डिजाइनों से सजाया गया है. जोकि उनकी संस्कृति को उनसे बखूबी जोड़ती है.
पटना मेट्रो के फायदे
पटना मेट्रो के हर कोच में 360 डिग्री सीसीटीवी कैमरे, दो आपातकालीन बटन और इमरजेंसी में मेट्रो चालक से सीधे बात करने के लिए एक माइक्रोफोन लगाया हुआ है. इसके अलावा, मेट्रो का किराया सस्ता और किफायती है, जिससे ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सकते हैं. मेट्रो की मदद से पटना में आवागमन पहले की तुलना में काफी तेज हो गया है.
यह भी पढ़ें :-

