Surya Gochar In Tula Rashi: ग्रहों की स्थिति बदलने से सभी के जीवन में काफी प्रभाव पड़ता हैं, फिर चाहे प्रभाव अच्छा हो या बुरा. इसी वजह से इस दौरान कुछ राशि के लोगों को सावधान रहने की भी जरूरत होती हैं. वही अब दिवाली से पहले ग्रहों के राजा सूर्य ग्रह कन्या राशि से निकलकर तुला राशि में गोचर करने जा रहे हैं, जिसका अशुभ असर 3 राशियों पर पड़ेगा, नौकरी पर खतरा है, स्वास्थ सही नहीं रहेगा, और धन की हानी भी आपको हो सकती हैं.
कब करेंगे सूर्य राशि परिवर्तन ?
पंचाग के अनुसार साल 2025 में धनतेरस का त्योहार 18 अक्टूबर को मनाया जाएगा और दिवाली का त्योहार 20 अक्तूबर के दिन मनाया जायेगा. लेकिन इससे पहले ग्रहों की स्थिति में उतार चढ़ाव होंगे, जैसे 17 अक्टूबर के दिन सूर्य कन्या राशि से निकलकर तुला राशि में गोचर करेगें. ऐसे में मेष (Aries), मिथुन (Gemini) और मकर (Capricorn) के पर इसका बेहद अशुभ प्रभाव पड़ने वाला है, चलिए जानते हैं यहां किस राशि को किस बात के लिए रहना होगा सावधान
सूर्य के राशि परिवर्तन से होगा इन राशियों को अशुभ परिणाम
मेष (Aries Horoscope)
17 अक्टूबर के दिन, सूर्य ग्रह के तुला राशि में गोचर करने से मेष राशि वालों को सावधान रहने की जरूरत हैं. मेष राशि में सूर्य का राशि परिवर्तन सप्तम भाव में हो रहा है,जो विवाह, साझेदारी और जनसंपर्क से संबंधित है. ऐसे में मेष राशि वाले लोगो को सेहत से जुड़ी कोई परेशानी हो सकती है. खर्चा बड़ सकता है. कारोबारियों को सतर्क रहने की जरूरत है, आर्थिक नुकसान होने की संभावना है.
मिथुन (Gemini)
17 अक्टूबर के दिन, सूर्य ग्रह के तुला राशि में गोचर करने से मिथुन राशि के जातकों को भी नुकसान उठाना पड़ सकता है. सूर्य, मिथुन राशि पंचम भाव में गोचर कर रहे हैं, जो बुद्धि, संतान, शिक्षा और प्रेम से संबंधित है. ऐसे में मिथुन राशि के लोगों को इस दौरान संपत्ति से जुड़े विवाद में फंस सकते हैं. वाहन प्रयोग में सावधानी बरतने की जरूरत है. इसके अलावा सेहत को लेकर भी आपको सावधान रहना होगा.
मकर (Capricorn)
17 अक्टूबर के दिन, सूर्य ग्रह के तुला राशि में गोचर करने से मकर राशि भी संकट में है. इस राशि के लोगों को धन की हानी हो सकती हैं. स्वास्थ को लेकर आपको सतर्क रहनी की जरूरत है, किसी भी नए काम की शुरुआत करना चाहते हैं, तो इस दौरान ना शुरू करें.भावुकता में आकर फैसला लेंने से बचे. रिश्तों में अनबन होने की संभावना है.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. Inkhabar इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.

