Shukra-Ketu Yuti 2025: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब एक ही राशि में दो या दो से अधिक ग्रह प्रवेश करते हैं तो युति बन जाती है. इस समय सिंह राशि में शुक्र-केतु की युति बन रही है. इस साल 15 सितंबर को शुक्र ने सिंह राशि में गोचर किया था, जबकि केतु सिंह राशि में 29 मई से विराजमान हैं और इस साल के अंत तक इसी राशि में रहने वाले हैं. दिवाली से पहले 9 अक्टूबर को शुक्र अपनी राशि से निकलकर कन्या राशि में प्रवेश करने वाले हैं, जिसकी वजह से शुक्र-केतु की युति भंग हो सकती है. इस साल दिवाली का पर्व 20 अक्टूबर को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा. कुछ राशियों के लिए तो ये काफी फायदेमंद होने वाला है पर कुछ राशियों के जातकों के लिए ये घातक साबित हो सकता है. तो आइए जानते हैं कौन-सी वो राशियां हैं जिनके लिए ये शुक्र-केतु की युति खतरे की घंटी बनकर आ रही है.
इन 4 राशियों को रहना होगा सर्तक:
मेष राशि: मेष राशि के जातकों के लिए शुक्र-केतु की युति जीवन में नकारात्मक प्रभाव डालने वाली है. इन राशियों के जातकों को व्यापार में नुकसान हो सकता है. आर्थिक तंगी का भी सामना करने की नौबत आ सकती है. करियर की बात करें तो उथल-पुथल मच सकती है. कंफ्यूजन की वजह से आपको करियर में किस क्षेत्र में आगे बढ़ना है ये डिसाइड कर पाना मुश्किल होगा. इसलिए आपको थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है.
सिंह राशि: 9 अक्टूबर को होने वाली शुक्र-केतु युति आपकी सेहत पर बुरा असर डाल सकती है. आपको पेट से जुड़ी हुई बीमारियां हो सकती हैं. इसलिए बाहर का खाना कम करें और घर का बना हेल्दी खाना ही खाएं वरना आपको नुकसान हो सकता है. करियर को लेकर आप चिंता में रहेंगे. इसलिए सावधान रहने की जरूर है.
कन्या राशि: कन्या राशि के लोगों के लिए ये शुक्र-केतु युति जीवन में कई मुश्किलें लेकर आने वाली है. इसकी वजह से कई लोग कर्जे में डूब सकते हैं. आपके पुराने मित्र किसी बात पर आपसे नाराज़ हो सकतै हैं. इसलिए आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के जातकों के लिए ये समय काफी सारी परेशानियां लेकर आने वाला है. आपकी लव लाइफ बिगड़ सकती है और प्रेम संबंध टूटने तक की नौबत आ सकती है. इसलिए अगर आप लोगों के बीच कोई भी मतभेद होता है तो आपको सावधान रहने की जरूरत है.

