Home > मनोरंजन > मजनू बन इस हसीना के आगे-पीछे घूमता था दाऊद इब्राहिम, रातों-रात गायब हुई एक्ट्रेस…जुदाई ने बदल के रख दी डॉन की पूरी जिंदगी!

मजनू बन इस हसीना के आगे-पीछे घूमता था दाऊद इब्राहिम, रातों-रात गायब हुई एक्ट्रेस…जुदाई ने बदल के रख दी डॉन की पूरी जिंदगी!

Dawood Ibrahim's Love Affair: हीरोइनों के लिए दाऊद की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है। लेकिन इनमें से एक ऐसी एकट्रेस थी, जिसके पीछे दाऊद मजनू बनकर घूमता फिरता था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दाऊद जैस्मीन का दीवाना हो चुका था।

By: Preeti Rajput | Published: July 27, 2025 4:10:35 PM IST



Dawood Ibrahim’s Love Affair: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस पर सबसे खतरनाक डॉन दाऊद इब्राहिम भी अपनी जान नौछावर करता था। हीरोइनों के लिए दाऊद की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है। लेकिन इनमें से एक ऐसी एकट्रेस थी, जिसके पीछे दाऊद मजनू बनकर घूमता फिरता था। लेकिन वह एक्ट्रेस अचानक डॉन की जिंदगी से गायब हो गई है।

कौन है जैस्मीन धुन्ना? 

बॉलीवुड में कई स्टार्स ऐसे थे जो रातों रात स्टार तो बने लेकिन अचानक यह बॉलीवुड की लाइमलाइट से कहीं गायब हो गए। ऐसी ही एक एक्ट्रेस थी जैस्मीन धुन्ना। जिनपर दाऊद लट्टू हो गए थे। जैस्मीन धुन्ना को लोकप्रियता1988 की हॉरर फिल्म ‘वीराना’  से मिली थी। इस फिल्म के बाद से वह इतनी ज्यादा मशहूर हो गई कि उन्हें हर कोई पहचानने लग गया था। लेकिन एक दिन वह इस फिल्मी दुनिया से गायब हो गई। आज वह कहां है शायद ही कोई जानता होगा। उनकी गुमशुदगी और निजी जीवन को लेकर लोग तरह-तरह की अटकलें लगाते रहते हैं। लोग जाममा चाहते हैं कि वह अचानक से कहां गायब हो गई। 

Aamir Khan के घर पहुंची 25 IPS ऑफिसर की टीम, वीडियो देख बॉलीवुड में मच गई चीख-पुखार! फैंस को सताई चिंता

क्यों फिल्मी दुनिया से गायब हुई एक्ट्रेस

जैस्मीन के अचानक गायब होने के पीछे कई तरह के कयास लगाते हैं। कुछ लोगों का मनना है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ नाम जुड़ने के कारण वह फिल्मी दुनिया से दूर हो गई थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दाऊद जैस्मीन का दीवाना हो चुका था। वह जहां जाती थी, वो वहीं पहुंच जाता था। उसने एक्ट्रेस के पीछे अपने गुर्गे भी छोड़ रखे थे। वह हमेशा उनसे टच में रहने की कोशिश करता था। कई बार महंगे-मंहगे गिफ्ट भी एक्ट्रेस को भेजा करता था। दाऊद का नजदीक आने से एक्ट्रेस काफी तनाव महसूस करने लगी थी। जिसके कारण वह फिल्मों से धीरे-धीरे दूर हो गईं। फिर एक दिन ऐसा आया कि वह इंडस्ट्री से गायब हो गई। 
 
कुछ लोगों ने दावा किया है कि वह देश छोड़ कर चली गई हैं। हालांकि वह कहां गई है इसके बारे में किसी को कुछ भी पता नहीं है। दरअसल जैस्मीन धुन्ना का असली नाम जैस्मीन भाटिया है। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने हुल तुगनैत नामक एक एनआरआई से शादी कर ली है।

 

Advertisement