Home > वीडियो > Couple Goals: प्रियंका चोपड़ा के ग्रेस और निक की केयर ने गोल्डन ग्लोब को बनाया खास!

Couple Goals: प्रियंका चोपड़ा के ग्रेस और निक की केयर ने गोल्डन ग्लोब को बनाया खास!

गोल्डन ग्लोब 2026 में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की जोड़ी ने अपने रॉयल लुक से सुर्खियां बटोरीं, निक जोनस ने एक परफेक्ट जेंटलमैन की तरह प्रियंका का साथ दिया, जिसकी वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही है, फैंस ने इस जोड़ी को 'पावर कपल' बताते हुए उनकी केमिस्ट्री और स्टाइल की जमकर तारीफ की है.

By: Sumaira Khan | Published: January 12, 2026 2:14:13 PM IST

गोल्डन ग्लोब 2026 के रेड कार्पेट पर एक बार फिर प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की जादुई केमिस्ट्री देखने को मिली, प्रियंका जहां अपनी ग्रेसफुल ड्रेस और कातिलाना मुस्कान से सबका दिल जीत रही थीं, वहीं निक जोनस एक सच्चे जेंटलमैन की तरह हर पल उनके साथ खड़े नजर आए, फैंस निक के इस बर्ताव की खूब सराहना कर रहे हैं और कह रहे हैं कि “लड़कों की इस दुनिया में निक जैसा जेंटलमैन मिलना खुशनसीबी है,” यह ग्लोबल कपल केवल अपने फैशन के लिए ही नहीं, बल्कि एक-दूसरे के प्रति अपने सम्मान और प्यार के लिए भी चर्चा का विषय बना हुआ है, इनकी हर तस्वीर सोशल मीडिया पर ‘इश्क’ की नई परिभाषा लिख रही है.

संबंधित खबरें

Advertisement