Home > वीडियो > अंतिम विदाई का वो मंजर जिसे देख पत्थर भी रो पड़े: शहीद जाधव के चरणों में रखी गई 8 घंटे की नन्ही जान!

अंतिम विदाई का वो मंजर जिसे देख पत्थर भी रो पड़े: शहीद जाधव के चरणों में रखी गई 8 घंटे की नन्ही जान!

शहीद प्रमोद जाधव की अंतिम विदाई में उनकी नवजात बेटी और बीमार पत्नी को स्ट्रेचर पर लाया गया, जो दिल दहला देने वाला दृश्य था.

By: Sumaira Khan | Last Updated: January 12, 2026 9:14:39 AM IST

महाराष्ट्र के सातारा जिले के आरे दरे गांव में एक ऐसा दृश्य देखने को मिला जिसने पूरे देश की रूह को झकझोर कर रख दिया, देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूत प्रमोद जाधव का पार्थिव शरीर जब तिरंगे में लिपटकर गांव पहुंचा, तो हर आंख नम थी, शहादत और मातृत्व के मिलन का सबसे भावुक क्षण तब आया जब शहीद की पत्नी और उनकी मात्र 8 घंटे पहले जन्मी नवजात बेटी को स्ट्रेचर पर उनके अंतिम दर्शन के लिए लाया गया, अपनी नन्हीं परी का चेहरा देखे बिना ही प्रमोद जाधव देश के लिए कुर्बान हो गएz, पूरे सैन्य और राजकीय सम्मान के साथ इस महान योद्धा को विदाई दी गई, जिनका बलिदान इतिहास के पन्नों में सदैव अमर रहेगा. 

संबंधित खबरें

Advertisement