Home > वीडियो > ढलती उम्र के साथ और भी ग्रेसफुल हुईं Manisha Koirala, फैंस बोले- यह आज भी उतनी हसीन हैं!

ढलती उम्र के साथ और भी ग्रेसफुल हुईं Manisha Koirala, फैंस बोले- यह आज भी उतनी हसीन हैं!

Manisha Koirala: इवेंट में पहुंची मनीषा कोइराला के चेहरे पर बढ़ती उम्र साफ दिखी, लेकिन उनकी सादगी ने फैंस का दिल जीत लिया।, फैंस ने उन्हें 'एवरग्रीन' कहते हुए शानदार कमेंट्स किए और बताया कि झुर्रियों से उनकी खूबसूरती कम नहीं होती, मनीषा को एक योद्धा और सच्ची ब्यूटी आइकॉन माना जा रहा है, जिन्होंने उम्र को बड़ी शालीनता से अपनाया है.

By: Sumaira Khan | Published: January 12, 2026 7:32:15 AM IST

Manisha Koirala: हाल ही में मनीषा कोइराला एक इवेंट में शिरकत करने पहुंचीं, जहां उनकी सादगी ने सबका ध्यान खींचा, हालांकि, कुछ लोगों ने उनके चेहरे पर बढ़ती उम्र के निशान देखे, लेकिन फैंस ने उनकी जमकर तारीफ की, फैंस का कहना है कि मनीषा ने अपनी उम्र को जिस ग्रेस और सच्चाई के साथ स्वीकार किया है, वह काबिले तारीफ है, उन्होंने कैंसर जैसी बड़ी बीमारी को मात दी है और आज भी उनके चेहरे की चमक बरकरार है.

लोगों ने उन्हें ‘एवरग्रीन’ बताते हुए कहा कि असली खूबसूरती केवल मेकअप में नहीं, बल्कि इंसान के व्यक्तित्व और उसकी मुस्कुराहट में होती है, मनीषा आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणा हैं कि कैसे बिना किसी हिचकिचाहट के अपनी उम्र को गले लगाया जाता है.

संबंधित खबरें

Advertisement