Home > वीडियो > विदेशी पर्यटक का ‘Fake Currency’ कांड, दुकानदार को थमाया 20 यूरो का नकली नोट, बदले में लिए ₹1,960 कैश!

विदेशी पर्यटक का ‘Fake Currency’ कांड, दुकानदार को थमाया 20 यूरो का नकली नोट, बदले में लिए ₹1,960 कैश!

Fake Currency Scam: विदेशी पर्यटक ने नकली 20 यूरो के बदले दुकानदार से ₹1,960 लिए, जिसका वीडियो वायरल हो गया है, सोशल मीडिया यूजर्स इसे धोखाधड़ी बता रहे हैं और पर्यटक की इस हरकत की कड़ी निंदा कर रहे हैं, भारत में नकली मुद्रा का लेन-देन गैर-कानूनी है और इसके लिए जेल भी हो सकती है.

By: Sumaira Khan | Published: January 11, 2026 4:14:02 PM IST

Fake Currency Scam: एक विदेशी पर्यटक द्वारा दुकानदार को कथित तौर पर 20 यूरो का नकली नोट देकर ₹1,960 लेने का मामला सामने आया है, @mattshoevlogs द्वारा साझा किए गए इस वीडियो ने इंटरनेट पर बहस छेड़ दी है, लोग इसे ‘ट्रैवल हैक’ के नाम पर की गई धोखाधड़ी बता रहे हैं, विशेषज्ञों ने आगाह किया है कि बिना आधिकारिक केंद्र के करेंसी बदलना कानूनी रूप से गलत है और इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं.

संबंधित खबरें

Advertisement