Home > वीडियो > Karan Kundrra थे पहले ही तैयार, पर इस वजह से तेजस्वी की मां ने रोकी थी शादी: अब 2026 का है प्लान!

Karan Kundrra थे पहले ही तैयार, पर इस वजह से तेजस्वी की मां ने रोकी थी शादी: अब 2026 का है प्लान!

Marriage Rumours: तेजस्वी प्रकाश ने भारती सिंह के पॉडकास्ट में खुलासा किया है कि वे 2026 में शादी करने का विचार कर रही हैं, करण कुंद्रा पहले ही शादी करना चाहते थे, लेकिन तेजस्वी की मां ने करियर पर ध्यान देने की सलाह दी थी, लंबे इंतजार के बाद अब दोनों के परिवारों के बीच शादी की बातचीत आधिकारिक तौर पर शुरू हो चुकी है.

By: Sumaira Khan | Published: January 11, 2026 1:43:31 PM IST

Marriage Rumours: भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में तेजस्वी प्रकाश ने अपनी और करण कुंद्रा की शादी के सवालों पर खुलकर बात की, जब भारती ने मजाकिया अंदाज में पूछा कि क्या 2026 में शादी का कोई प्लान है, तो तेजस्वी ने मुस्कुराते हुए कहा कि “हां, बात तो चल रही है,” तेजस्वी ने यह भी बताया कि करण तो काफी समय पहले ही शादी के लिए तैयार थे, लेकिन उनकी मां ने सलाह दी थी कि बिग बॉस से बाहर आने के बाद अभी उन्हें अपने करियर पर ध्यान देना चाहिए और एक-दूसरे के साथ वक्त बिताना चाहिए, अब 2026 में इस चर्चित जोड़े के सात फेरे लेने की प्रबल संभावना नजर आ रही है.

संबंधित खबरें

Advertisement