Home > वीडियो > System की ‘बेरहमी’ ने ली Pallavi की जान: कॉलेज के Sir ने तोड़ी मर्यादा, वेंटिलेटर पर जंग हार गई मासूम!

System की ‘बेरहमी’ ने ली Pallavi की जान: कॉलेज के Sir ने तोड़ी मर्यादा, वेंटिलेटर पर जंग हार गई मासूम!

Pallavi Harassment Case: बेटी की न्याय की आवाज अब हम सबको साथ आना होगा, पल्लवी (Pallavi) कॉलेज गई और धीरे-धीरे डिप्रेशन की चपेट में आ गई, हालात इतने खराब हो गए कि उसे अस्पताल के वेंटिलेटर तक जाना पड़ा, बेटी ने अस्पताल में अपने माता-पिता को बताया कि उसके सर (अध्यापक ) द्वारा उसके साथ गलत व्यवहार किया जाता था, पल्लवी के पिता पुलिस स्टेशन गए, लेकिन उन्हें बताया गया कि “अभी आपकी बेटी ठीक नहीं है, जब वह ठीक होगी तभी बयान लिए जाएंगे” दुख की बात है कि दो महीने बाद 26 तारीख को पल्लवी ने अपनी जिंदगी की जंग हार दी.

By: Aksha Choudhary | Published: January 2, 2026 8:44:47 PM IST

Pallavi Harassment Case: बेटी की न्याय की आवाज अब हम सबको साथ आना होगा, पल्लवी (Pallavi) कॉलेज गई और धीरे-धीरे डिप्रेशन की चपेट में आ गई, हालात इतने खराब हो गए कि उसे अस्पताल के वेंटिलेटर तक जाना पड़ा, बेटी ने अस्पताल में अपने माता-पिता को बताया कि उसके सर (अध्यापक ) द्वारा उसके साथ गलत व्यवहार किया जाता था, पल्लवी के पिता पुलिस स्टेशन गए, लेकिन उन्हें बताया गया कि “अभी आपकी बेटी ठीक नहीं है, जब वह ठीक होगी तभी बयान लिए जाएंगे” दुख की बात है कि दो महीने बाद 26 तारीख को पल्लवी ने अपनी जिंदगी की जंग हार दी, इसके बाद भी पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया, जब मीडिया और लोगों ने दबाव बनाया, तब जाकर पुलिस ने मामला दर्ज किया, हम आप सभी से गुजारिश करते हैं कि पल्लवी को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठाएं, उसके साथ हुए अत्याचार और अन्याय को उजागर करना हम सबकी जिम्मेदारी है.

संबंधित खबरें

Advertisement