Home > वीडियो > Exclusive: त्यौहार की खुशियों में भंग, मंच से लगे जय श्री राम के नारे फिर भी नहीं थमा उपद्रवियों का गुस्सा!

Exclusive: त्यौहार की खुशियों में भंग, मंच से लगे जय श्री राम के नारे फिर भी नहीं थमा उपद्रवियों का गुस्सा!

Exclusive: इंदौर के फूड स्ट्रीट में क्रिसमस इवेंट के दौरान हिंदू संगठनों ने युवती की भावुक अपील और 'जय श्री राम' के नारों के बावजूद जमकर तोड़फोड़ की, युवती मंच से भीड़ को शांत करने और "क्रिसमस ट्री न तोड़ने" की मिन्नतें करती रही, लेकिन उपद्रवियों ने उसकी एक न सुनी, साथ ही धार्मिक नारों के बीच हुई इस हिंसा और हंगामे ने इंदौर में कानून-व्यवस्था और त्यौहार की खुशियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं,

By: Sumaira Khan | Published: December 27, 2025 1:12:43 PM IST

Exclusive: इंदौर के एक फूड स्ट्रीट में क्रिसमस इवेंट के दौरान हिंदू संगठनों ने जमकर तोड़फोड़ की और माहौल बिगाड़ दिया, मंच पर मौजूद युवती ‘जय श्री राम’ के नारे लगाकर भीड़ को शांत करने की कोशिश करती रही, लेकिन उपद्रवियों ने उसकी एक न सुनी। युवती की “क्रिसमस ट्री न तोड़ने” की भावुक अपील के बावजूद प्रदर्शनकारियों ने धार्मिक नारे लगाते हुए कार्यक्रम स्थल को तहस-नहस कर दिया  

संबंधित खबरें

Advertisement