Home > वीडियो > ‘पूरा देश अब्दुल्ला से परेशान है’, एयरपोर्ट पर इंडिगो कर्मचारी को Nazia Elahi Khan ने धर्म के नाम पर किया टारगेट!

‘पूरा देश अब्दुल्ला से परेशान है’, एयरपोर्ट पर इंडिगो कर्मचारी को Nazia Elahi Khan ने धर्म के नाम पर किया टारगेट!

Nazia Elahi Khan: एयरपोर्ट पर ड्यूटी कर रहे इंडिगो कर्मचारी अब्दुल्ला के साथ नाजिया इलाही खान द्वारा कथित तौर पर धार्मिक दुर्व्यवहार किया गया, नाजिया ने सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने के बजाय कर्मचारी के धर्म पर हमला करते हुए "अब्दुल्ला" जैसे सांप्रदायिक शब्दों का प्रयोग किया, यह घटना दिखाती है कि कैसे सार्वजनिक स्थानों पर पेशेवर कर्तव्य निभा रहे लोगों को नफरत और पूर्वाग्रह का सामना करना पड़ता है.

By: Sumaira Khan | Published: December 24, 2025 2:10:23 PM IST

Nazia Elahi Khan: एयरपोर्ट पर इंडिगो कर्मचारी अब्दुल्ला के साथ नाजिया इलाही खान द्वारा उनकी धार्मिक पहचान को लेकर बदसलूकी और सांप्रदायिक टिप्पणी करने का मामला सामने आया है, सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने के दौरान नाजिया ने “पूरा देश तुम अब्दुल्ला से परेशान है” जैसे नफरत भरे शब्दों का इस्तेमाल किया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है, यह घटना सार्वजनिक स्थानों पर पेशेवर कर्तव्य निभा रहे कर्मचारियों के प्रति बढ़ते पूर्वाग्रह और धार्मिक घृणा को दर्शाती है, जिसकी कड़ी आलोचना हो रही है.

संबंधित खबरें

Advertisement