Dhurandhar Box Office: ‘धुरंधर’ ने मचाया तहलका! रणवीर सिंह की फिल्म ने तोड़े रिकॉर्ड, आठवें दिन भी जबरदस्त कलेक्शन

Dhurandhar box office collection day 8: आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की अदाकारी से सजी फिल्म 'धुरंधर' अपनी कहानी और कास्टिंग से लोगों का ध्यान खींच रही है. फिल्म ने पहला हफ्ता पूरा करने के बाद गजब शुरुआत की है और वीकेंड से पहले और ऊंची छलांग लगाई है.

Published by Mohammad Nematullah

Dhurandhar Box Office: ‘धुरंधर’ के मेकर्स फिल्म के थिएटर में परफॉर्मेंस से बहुत खुश होंगे. सिर्फ़ एक हफ़्ते में आदित्य धर की डायरेक्टोरियल वेंचर ने ₹200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और डायरेक्टर अब अपनी पहली फिल्म, ‘उरी’ (₹244 करोड़) की कमाई को पार करने के करीब है. रणवीर सिंह की फिल्म की हर तरफ चर्चा हो रही है. अक्षय खन्ना की एक्टिंग से लेकर फिल्म की जबरदस्त कहानी तक ‘धुरंधर’ ने सभी का दिल जीत लिया है और वीकेंड पर इसकी कमाई और भी बढ़ गई है. फिलहाल इसकी परफॉर्मेंस को देखते हुए, इस फिल्म को रोकना मुश्किल लग रहा है.

‘धुरंधर’ संजय दत्त के करियर की दूसरी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है, ‘KGF चैप्टर 2’ (₹435 करोड़) के बाद शाहरुख खान के साथ ‘रा.वन’ (₹116 करोड़) और ‘ओम शांति ओम’ (₹78 करोड़) जैसी फिल्मों में उनके विलेन के रोल को भी देखें तो अर्जुन रामपाल की किसी भी फिल्म ने कभी ₹200 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं किया है. हालांकि अक्षय खन्ना के लिए यह दूसरी ऐसी फिल्म है. विक्की कौशल की ‘छलावा’, जो इस साल की शुरुआत में रिलीज़ हुई थी. सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए और ₹600 करोड़ से ज़्यादा कमाए है.

शुक्रवार को ‘धुरंधर’ की कमाई और बढ़ी

‘धुरंधर’ का आठवें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहले की तरह ही जबरदस्त रहा है. रणवीर सिंह की फिल्म थिएटर में रिलीज़ होने के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. ‘धुरंधर’ ने अब तक ₹239.5 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की है. इसने शुक्रवार को ₹32 करोड़ कमाए है. यह फिल्म 5 दिसंबर को थिएटर में रिलीज़ हुई थी और तब से ही धूम मचा रही है.

‘धुरंधर’ का पहले हफ़्ते का कलेक्शन

फिल्म ने रिलीज के पहले हफ़्ते में ₹207.25 करोड़ कमाए है. फिल्म की अब तक की कुल कमाई ₹239.5 करोड़ है. फिल्म ने ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर 2’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ ने आठवें दिन ₹5 करोड़ कमाए और पहले हफ़्ते में ₹204.25 करोड़ का कलेक्शन किया है.

इन फ़िल्मों की लाइफटाइम कमाई को पीछे छोड़ते हुए

‘धुरंधर’ पहले ही ‘रेड 2’ (₹173.05 करोड़), ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (₹153.55 करोड़), और ‘सिकंदर’ (₹109.83 करोड़) जैसी बड़ी बॉलीवुड फ़िल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ चुकी है.

Mohammad Nematullah

Recent Posts

पेट्रोल से लेकर FASTag और LPG तक, 1 फरवरी से होंगे बड़े बदलाव; सीधे मिडिल क्लास की जेब पर पड़ेगा असर

Budget 2026 expectations: जनवरी खत्म होने ही वाला है. फरवरी की शुरूआत यूनियन बजट के…

January 29, 2026

1st February Rule Change: बजट के साथ बदलेंगे ये 5 बड़े नियम, हर घर-हर जेब पर पड़ेगा असर

Rule Change From 1st February: देश में नया महीना शुरू होने जा रहा और 1…

January 29, 2026

EPF, NPS और FD पर रहेगी नजर, बजट 2026 में नियमों में बदलाव के संकेत; SBI रिसर्च ने बताए अहम सुझाव

Budget 2026 expectations: क्या सरकार बजत 2026 में बजत को बढ़ावा देने और पेंशन सिस्टम…

January 29, 2026