Categories: विदेश

कौन हैं ‘लंदन चायवाला’? जिसने PM Modi को ब्रिटेन में पिलाई चाय, 50 साल पहले शुरू हुई थी ये कहानी

London Chaiwala:ब्रिटेन के चेकर्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के बीच हुई मुलाकात का गर्मजोशी से स्वागत किया गया और गहन चर्चा हुई। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें प्रधानमंत्री मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर एक भारतीय चायवाले की दुकान पर मसाला चाय की चुस्की लेते नज़र आ रहे हैं।

Published by Divyanshi Singh

Who is Amala Chai And Founder Akhil Pate: ब्रिटेन के चेकर्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के बीच हुई मुलाकात का गर्मजोशी से स्वागत किया गया और गहन चर्चा हुई। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें प्रधानमंत्री मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर एक भारतीय चायवाले की दुकान पर मसाला चाय की चुस्की लेते नज़र आ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने इसे चाय पर चर्चा बताया। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते को जल्द पूरा करने पर ज़ोर दिया, साथ ही आतंकवाद और कट्टरपंथ के ख़िलाफ़ कड़ा रुख़ अपनाने का संकल्प भी लिया। दोनों नेताओं ने व्यापार, रक्षा, शिक्षा और प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को और मज़बूत करने की प्रतिबद्धता जताई। 

Related Post

वायरल हो गए हैं अखिल पटेल

ब्रिटेन में आंवला चाय की शुरुआत करने वाले अखिल पटेल अब वायरल हो गए हैं। क्योंकि उन्हें ब्रिटेन के प्रधानमंत्री और भारत के प्रधानमंत्री, दोनों को एक साथ चाय परोसने का मौका मिला। जब ब्रिटिश प्रधानमंत्री स्टारमर ने पटेल से पूछा कि उनके पास क्या है, तो उन्होंने गर्व से कहा कि उनकी चाय भारत से आती है और लंदन में बनती है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री को एक कप चाय देते हुए पटेल ने कहा कि यह मसाला चाय भारत से आती है। यह चाय भारत के असम के चाय बागानों में उगाई गई है। साथ ही, इसमें डाले जाने वाले मसाले केरल से आते हैं। पटेल ने चाय बनाने में इस्तेमाल होने वाले मसालों, जैसे जायफल और दालचीनी, का भी ज़िक्र किया।

सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

अखिल पटेल ने प्रधानमंत्री मोदी को भी मसाला चाय पीने के लिए दी। नरेंद्र मोदी को चाय परोसते हुए, उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि उन्हें चाय में गुजरात का स्वाद मिलेगा। अखिल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कीर स्टारमर को चाय परोसते हुए इस पल का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया है।
ब्रिटेन में प्रधानमंत्री मोदी का चाय पीते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स हैंडल से ब्रिटेन में अखिल के टी स्टॉल पर चाय पीते हुए तस्वीरें पोस्ट की हैं। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है – चेकर्स में प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के साथ ‘चाय पर चर्चा’। भारत-ब्रिटेन संबंधों को और मज़बूत बनाते हुए।

प्रधानमंत्री मोदी ने भी शेयर की तस्वीर

ब्रिटेन दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी का ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के साथ एक भारतीय नागरिक के टी स्टॉल पर चाय पीते हुए यह वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। राजनीति में आने से पहले, प्रधानमंत्री मोदी खुद गुजरात के रेलवे स्टेशन पर चाय बेचा करते थे, जिसका ज़िक्र उन्होंने खुद कई बार किया है। प्रधानमंत्री बनने के बाद ब्रिटेन दौरे पर भी यही शख्स एक गुजराती चायवाले की दुकान पर चाय पीते हुए नज़र आए थे।

कौन हैं ‘लंदन चायवाला’ अखिल पटेल?

दरअसल, पीएम मोदी को चाय पिलाने वाले का नाम अखिल पटेल है। उन्हें लंदन चायवाला के नाम से भी जाना जाता है। अखिल ब्रिटेन में रहने वाले एक उद्यमी और अमला टी के संस्थापक हैं। वह भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक हैं। अमला टी लंदन स्थित एक ब्रांड है। यह प्रामाणिक भारतीय मसाला चाय के लिए प्रसिद्ध है। उनके परिवार का भारत से गहरा नाता है। उनकी दादी 50 साल पहले बेहतर अवसरों की तलाश में ब्रिटेन गई थीं। अखिल पटेल लंदन में पले-बढ़े। उन्होंने हैम्पस्टेड के यूनिवर्सिटी कॉलेज स्कूल से पढ़ाई की। इसके बाद, उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस (LSE) से मैनेजमेंट में बीएससी की डिग्री हासिल की।
Divyanshi Singh
Published by Divyanshi Singh

Recent Posts

Video: पाकिस्तान की संसद में घुसा गधा, हर तरफ मच गया हड़कंप; वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया में मचाई सनसनी

Pakistan donkey viral video: सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी संसद का एक वीडियो वायरल हो रहा…

December 6, 2025

The Girlfriend Movie OTT Release: कॉलेज लाइफ शुरू करने से पहले ज़रूर देखें ये फ़िल्म! वरना कर सकते हैं बहुत बड़ी गलती

कॉलेज लाइफ में कदम रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक ज़रूरी फ़िल्म ‘The Girlfriend’. प्यार,…

December 5, 2025

भगवान का पैसा खाकर मोटे हो रहे थे बैंक? सुप्रीम कोर्ट ने मारा करारा तमाचा! जानिए क्या है पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कह दिया कि मंदिर का पैसा सिर्फ देवता का है. जिसके…

December 5, 2025