• होम
  • दुनिया
  • ट्रंप के शपथ ग्रहण में ब्रा दिखाने लगी जेफ बेजोस की गर्ल फ्रेंड, नजारा देखकर मच गया बवाल

ट्रंप के शपथ ग्रहण में ब्रा दिखाने लगी जेफ बेजोस की गर्ल फ्रेंड, नजारा देखकर मच गया बवाल

जेफ बेजोस की मंगेतर लॉरेन सांचेज को उनकी ड्रेस की वजह से ट्रोल किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर लोग इस ड्रेस को सअनुचित बता रहे हैं।

Lauren Sanchez
inkhbar News
  • January 22, 2025 11:21 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली। डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण कार्यक्रम चर्चा का विषय बना हुआ है। इस समारोह के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर छायें हुए हैं। इसी बीच जेफ बेजोस की मंगेतर लॉरेन सांचेज की ड्रेस भी चर्चा का विषय बन गई है। लॉरेन सांचेज को उनकी ड्रेस की वजह से ट्रोल किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर लोग इस ड्रेस को समारोह के लिए अनुचित बता रहे हैं और सांचेज को बुरा-भला कह रहे हैं।

ट्रोल हुईं सांचेज

कई लोगों का कहना है कि वॉशिंगटन की ठंड में बिना शर्ट के जाना बेहद अजीब है , वो भी तब जब सर्दी की वजह से कार्यक्रम अंदर किया जा रहा हो। बता दें कि जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज 2018 से ही एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। 2019 में जेफ बेजोस के तलाक के बाद उन्होंने अपना रिश्ता सार्वजानिक किया था। मई 2023 में दोनों ने अपने सगाई की घोषणा की थी। मेगन केली के रेडियो शो में भी सांचेज की आलोचना की गई। केली ने कहा कि गरिमा और सम्मान बनाए रखना जरूरी है. ताकि लोग आपके शरीर की नहीं बल्कि शपथ ग्रहण की बात करें।

नहीं है कोई सम्मान

केली ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर भी सांचेज की आलोचना की है। उन्होंने लिखा है कि उनके पास( लॉरेन सांचेज) कोई मूल्य और सम्मान नहीं है। एक यूजर ने लिखा है कि स्टेट इवेंट के लिए जेफ बेजोस की मंगेतर का ड्रेस अनुचित था। ऐसे मौके पर ब्रा दिखाना सही नहीं है। बता दें कि सांचेज इससे पहले भी अपने ड्रेस को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी में आ चुकी हैं। 2024 में व्हाइट हाउस डिनर के दौरान उन्होंने ऐसा ड्रेस पहना था, जिसे एक बहुत औपचारिक और सादगी भरे इवेंट में बोल्ड लुक्स माना गया था।

 

देखती रह गई दुनिया इधर ट्रंप के राष्ट्रपति बनते ही जयशंकर से मिलने भागे-भागे पहुंचे अमेरिका के नए विदेश मंत्री

ट्रंप का ऑर्डर मिलते ही मैदान में उतरी अमेरिकी सेना…, अलास्का-गल्फ ऑफ़ अमेरिका समेत इन जगहों पर मचा हड़कंप