• होम
  • दुनिया
  • देखती रह गई दुनिया इधर ट्रंप के राष्ट्रपति बनते ही जयशंकर से मिलने भागे-भागे पहुंचे अमेरिका के नए विदेश मंत्री

देखती रह गई दुनिया इधर ट्रंप के राष्ट्रपति बनते ही जयशंकर से मिलने भागे-भागे पहुंचे अमेरिका के नए विदेश मंत्री

नए विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की है। मार्को रुबियो और एस. जयशंकर के बीच यह पहली द्विपक्षीय बैठक है।

S. Jaishankar-Marco Rubio
inkhbar News
  • January 22, 2025 11:06 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली। डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनते ही नए विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की है। मार्को रुबियो और एस. जयशंकर के बीच यह पहली द्विपक्षीय बैठक है। ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में नए विदेश मंत्री मार्को रुबियो की एस जयशंकर हुई मुलाकात भारत के लिहाज से बहुत बड़ा कदम है। जयशंकर अमेरिकी सरकार के निमंत्रण पर डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने अमेरिका गए हुए हैं।

क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक

बता दें कि ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद एस जयशंकर मंगलवार को वाशिंगटन डीसी में क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने अपने समकक्षों के साथ बैठक में भाग लिया। विदेश मंत्री ने इस बैठक को लेकर कहा कि यह मीटिंग इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि ट्रंप के शपथ ग्रहण के तुरंत बाद हो रहा है। यह उनके सदस्य देशों की विदेश नीति में उसकी प्राथमिकता को रेखांकित करता है। हमने बैठक में एक स्वतंत्र, खुले, स्थिर और समृद्ध इंडो-पैसिफिक को सुनिश्चित करने के विभिन्न आयामों पर चर्चा की। आज की बैठक एक स्पष्ट संदेश देती है कि अनिश्चित और अस्थिर दुनिया में क्वाड वैश्विक भलाई के लिए एक ताकत बना रहेगा।

मार्को रुबियो की पहली द्विपक्षीय बैठक

क्वाड देशों की बैठक के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री ने एस जयशंकर से मुलाकात की। इसे लेकर उन्होंने एक्स पर लिखा है कि पदभार ग्रहण के बाद नए विदेश मंत्री मार्को रुबियो से उनकी पहली द्विपक्षीय बैठक में मिलकर बहुत प्रसन्नता मिली। इस बैठक में हमने कई क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। अपने रणनीतिक सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हूं।

 

ट्रंप का ऑर्डर मिलते ही मैदान में उतरी अमेरिकी सेना…, अलास्का-गल्फ ऑफ़ अमेरिका समेत इन जगहों पर मचा हड़कंप