What Is Aura Farming Trend?- आखिर क्या है औरा फार्मिंग? और क्यों चल रहा है औरा फार्मिंग का ट्रेंड- आजकल इंटरनेट पर “औरा फार्मिंग” का ट्रेंड छाया हुआ है और हर कोई इस ट्रेंड का दीवाना हो रहा है, लेकिन “औरा फार्मिंग” ट्रेंड है क्या- तो हम आपको बता दें कि एक ऐसा इंटरनेट ट्रेंड है, जिसमें लोग अपने चाल-ढाल, हाव-भाव नजरों और कपड़ों से खुद को खास और अट्रैक्टिव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इंटरनेट पर छाए हुए Aura Farming Trend का मकसद है कि लोग आपकी वाइब से इंप्रेस हो जाएं, इस ट्रेंड को डिजिटल सेल्फ डेवलपमेंट भी कह सकते हैं।“औरा फार्मिंग” को ज्यादातर अल्फा यानी नई पीढ़ी द्वारा पसंद किया जा रहा है।
Aura Farming बना Alpha जेनरेशन का पसंदीदा।
इंटरनेट पर हमेशा से ही कोई ना कोई ट्रेंड छाया रहता हैं, जिसे लोगो को फॉलो करना पसंद होता हैं। ऐसा ही एक और नया ट्रेंड “Aura Farming” सोशल मीडिया पर छाया है, जिससे Alpha जेनरेशन वाले लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।“औरा फार्मिंग” भले ही नाम से अलग लगता हो, लेकिन इस ट्रेंड का कॉन्सेप्ट है आपके आस-पास के माहौल को बेहतर बनान और लोगहों के मेंटल और इमोशनल हेल्थ में सुधार लाना है।
कैसे हुआ Aura Farming Trend Viral
“औरा फार्मिंग” ट्रेंड की शुरुआत तब हुई, जब इंडोनेशिया के एक 11 साल के लड़के Rayyan Arkan Dikha का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियों में रेयान नाव की नोक पर खड़ा है और बिना वह वा कुछ कह रहा है और ना ही डांस कर रहा है , लेकिन फिर भी उसके स्टाइल और आत्मविश्वास ने लोगों का दिल जीत लिया और लोग हैरान कर दिया, जिसकी वजह से रेयान का ये वीडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। रेयान के इस वायरल वीडियों (Rayyan Arkan Dikha Viral Video) को देखने के बाद सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया और लोग इस ट्रेंड “औरा फार्मिंग” के लिए क्रेजी हो गए। कई मशहूर हस्तियों ने भीइस ट्रेंड को ट्राय किया और कई लोगों ने इस वायरल ट्रेंड के मीम्स भी बनाए। इसके अलावा TikTok पर ट्रेंड “औरा फार्मिंग” को लेकर एक नया चैलेंज भी बना दिया गया, जिसमें लोग दिखाया की कैसे लोगो अपने औरा को बढ़ाते हैं।
क्या ये ट्रेंड अच्छा है या दिखावा? (Aura Farming Trend Is Good Or Bad)
इंटरनेट पर छाया हुआ ये “औरा फार्मिंग” ट्रेंड Alpha जेनरेशन को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। लेकिन कुछ लोग इस “औरा फार्मिंग” ट्रेंड को बनावटी या दिखावटी भी बता रहे हैं।

