Viral Video: सर्दी से बचने के लिए हर कोई कुछ न कुछ जुगाड़ करते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो (Viral Video) में साफ नजर आ रहा है कि एक यूवक ने जैकेट पहनी है, जिसके बाद शायद उसे ठंड छू भी न सकें. इस जैकेट में एक बड़ा सरप्राइज भी छुपा हुआ है. जिसे देख आप हैरान रह जाएंगे.
इसे पहनने के बाद नहीं लगेगी ठंड?
वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक यूवक ने बीयर वाली जैकेट (Bear Jacket) पहनी हुई है. इस जैकेट को खास तरीके से तैयार किया गया है. जिसमें आप अपनी पसंद की ड्रिंक भी स्टोर करके रख सकते हैं. वीडियो में यूवक जैकेट के भीतर बीयर डालता नजर आ रहा है. इसके बाद वह बीयर वाली जैकेट को पहनकर सड़कों पर निकल जाता है.
बेहद गजब है ये बीयर जैकेट
इस अजब-गजब बीयर जैकेट को देखकर लोग हैरान रह गए हैं. ये जैकेट युवक आपको ठंड तो बिल्कुल भी नहीं लगने देने वाली है. इस जैकेट को सर्दियों गर्माहट पहुंचाने के लिए इस तरीके से तैयार किया गया है. इस जैकेट का एक और फायदा है, अगर आपका मन कुछ पीने का मन कर जाए तो आप बिना किसी झिझक के जैकेट से निकालकर पी सकते हैं. इससे शरीर में ज्यादा गर्माहट रहेगी और आप ठंड से बच सकेंगे.
लोगों ने दी प्रतिक्रिया
वीडियो वायरल होते ही लोगों के मजेदार रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा- “ये क्या हुआ कहां से लाते हैं इतना दिमाग”. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- “गजब दिमाग लगाया किसी ने कितना चलेगा पता नहीं”. एक और यूजर ने लिखा- “वाह क्या जुगाड़ है.”

